अनोखा भैंसा,BMW से भी है महंगे,कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश,देखरेख में लगे रहते हैं 5 नौकर
अनोखा भैंसा,BMW से भी है महंगे,कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश,देखरेख में लगे रहते हैं 5 नौकर

16 Oct 2024 |  29





मेरठ।उत्तर प्रदेश के मेरठ के सरदाल वल्लभ भाई पटेल कृषि विश्वविद्यालय में तीन दिवसीय किसान मेला लग गया है।किसान मेले में दो भैंसे आकर्षण का केंद्र बने हैं। दोनों की कीमत दस करोड़ और नौ करोड़ है।दस करोड़ी भैंसे का नाम गोलू 2 है, जबकि नौ करोड़ी भैंसे का नाम विधायक है।ये भैंसे अपने सीमेन को लेकर ख़ास पहचान रखते हैं।इतना ही नहीं दोनों भैसे लाखों में कमाई भी करते हैं।यही वजह है कि इनके मालिक इनको बेचने को तैयार नहीं हैं।

मेरठ के सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि विवि के कुलपति डॉक्टर केके सिंह कहते हैं कि दस करोड़ और नौ करोड़ के ये दोनों भैंसे पशु प्रदर्शनी में आकर्षण का केंद्र हैं।मेरठ में ऐसी पशु प्रदर्शनी लगाई जा रही है,जिसमें ऐसे करोड़ों की कीमत वाले भैंसे आ रहे हैं।विवि के निदेशक प्रसार डॉक्टर पीके सिंह कहते हैं कि इन भैंसों की ख़ासियत जानकर भी आप दंग रह जाएंगे।इनकी कीमत नौ करोड़ और दस करोड़ लग गई है, लेकिन मालिक इन्हें बेचने को तैयार नहीं है।

डॉक्टर पीके सिंह बताते हैं कि इनका सीमेन बेहद ख़ास होता है,जिसकी वजह से इनकी कीमत इतनी होती है। इन भैंसों का खानपान भी इतना शानदार होता है कि एक इंसान को भी ये सब नसीब नहीं होता है।मसलन इनको चारा इत्यादि तो दिया ही जाता है, रोजाना इन भैंसों को बादाम, पांच किलो सेब, दस लीटर दूध, पंद्रह किलो फीड, दो दर्जन केले, पांच किलो दाना और तीस किलो चारा मिनरल दिया जाता है।

बता दें कि सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि विश्वविद्यालय में 16 से 18 अक्टूबर तक किसान मेला आयोजित है,जिसमें ये दोनों अपना जलवा बिखेरेंगे।इन दोनों भैंसों की देखभाल करने वाले किसान नरेंद्र को 2019 में पशुपालन के क्षेत्र में पद्मश्री मिल चुका है।हर महीने किसान नरेंद इन भैंसों का सीमेन लाखों में बेचते हैं। इन दोनों भैंसों की देखरेख के लिए पांच नौकर भी लगे रहते हैं।रोज़ाना इन भैंसों को कई किलोमीटर की सैर भी कराई जाती है।बताते हैं कि हरियाणा में एक व्यापारी ने इन भैंसों की कीमत दस करोड़ और नौ करोड़ लगाई है। करोड़ों के इन भैंसों को देखने के लिए विदेशी भी आते हैं,जो इनकी कद काठी देखकर आश्चर्यचकित हो जाते हैं।

More news