पुलिस के पहरे में बहराइच,महराजगंज बाजार में सन्नाटा, बैंक बंद,चप्पे-चप्पे पर पुलिस
पुलिस के पहरे में बहराइच,महराजगंज बाजार में सन्नाटा, बैंक बंद,चप्पे-चप्पे पर पुलिस

15 Oct 2024 |  35





बहराइच।उत्तर प्रदेश के बहराइच के महराजगंज बाजार में मूर्ति विसर्जन के दौरान हुई हिंसा के बाद बाजार में सन्नाटा पसरा हुआ है।मंगलवार को बाजार में सिर्फ पुलिस दिखाई पड़ रह ही।बाजार में सरकारी बैंक भी बंद है।लोगों को अब पैसों के लेनदेन में दिक्कत हो रही है।मूर्ति विसर्जन के दौरान महराजगंज बाजार में हिंसा हुई थी,जिसमे गोली चली थी और आगजनी हुई थी।गोली लगने से युवक रामगोपाल मिश्रा की मौत के बाद बवाल बढ़ गया था।

रामगोपाल मिश्रा की हत्या के बाद सोमवार को उग्र भीड़ ने बाजार में कई दुकानों,घरों और मकानों आग के हवाले कर दिया था।इलाके में भारी पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है। हिंसा के बाद पुलिस भी एक्शन में आई।पुलिस ने हिंसा करने वाले 6 नामजद और 12 अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।बताया जा रहा है कि पुलिस ने पूछताछ के लिए कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया है, लेकिन पुलिस एक्शन के बाद भी लोग डरे हुए हैं।महराजगंज बाजार में अब सन्नाटा है।बाजार में अगर कोई मौजूद है तो वो है पुलिस।बताया जा रहा है कि मूर्ति विसर्जन के दौरान महाराजगंज बाजार में पर्याप्त पुलिस नहीं थी जिसके कारण ये घटना घट हुई।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बहराइच के हालात पर खुद नजर बनाए हुए हैं।सीएम का सख्त निर्देश है कि कोई भी आरोपी बचना नहीं चाहिए।जिसके बाद एडीजी लॉ एंड आर्डर अमिताभ यश खुद मोर्चा संभाले हुए हैं।आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश डाली जा रही है।

More news