बहराइच हिंसा पर मायावती ने योगी सरकार को घेरा,कहा-पक्षपाती नहीं कानूनवादी चाहिए सरकार की नीति
बहराइच हिंसा पर मायावती ने योगी सरकार को घेरा,कहा-पक्षपाती नहीं कानूनवादी चाहिए सरकार की नीति

15 Oct 2024 |  28




लखनऊ।उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में मूर्ति विसर्जन के दौरान हुए बवाल में युवक रामगोपाल मिश्रा की मौत और उसके बाद हुई हिंसा पर पूर्व मुख्यमंत्री बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने प्रतिक्रिया दी है।मायावती ने कहा कि सरकार और प्रशासन की नीति पक्षपाती नहीं बल्कि पूरी तरह से कानूनवादी होनी चाहिए।मायावती ने मंगलवार को एक्‍स पर दो पोस्ट कर अपनी प्रतिक्रिया दी।

बसपा मुखिया मायावती ने कहा कि यूपी के बहराइच जिले में कानून-व्यवस्था की स्थिति का खराब होकर काबू से बाहर हो जाना चिन्ताजनक।ऐसे हालात के लिए शासन-प्रशासन की नीयत व नीति पक्षपाती नहीं बल्कि पूरी तरह से कानूनवादी होना चाहिए ताकि सम्बंधित मामला गंभीर न होकर यहां शान्ति व्यवस्था की स्थिति बनी रहे।

मायावती ने कहा कि त्योहार कोई भी व किसी मजहब का हो, शान्ति व्यवस्था सरकार की पहली जिम्मेदारी है। ऐसे अवसर पर विशेष प्रबंध जरूरी।यदि ऐसी जिम्मेदारी निभाई गयी होती तो बहराइच की घटना कभी भी घटित नहीं होती। सरकार हर हाल में अमन-चैन व लोगों के जान-माल व मजहब की सुरक्षा सुनिश्चित करे।

बता दें कि बहराइच में मूर्ति विसर्जन के दौरान पत्थरबाजी हुई,फिर गोलियां चली। 22 वर्षीय रामगोपाल मिश्रा का सीना छलनी कर दिया गया।इसके बाद हिंसा भड़क गई। दर्जनों घरों को आग के हवाले कर दिया गया। एडीजी एलओ अमिताभ यश को बहराइच जाकर हालात को कंट्रोल करना पड़ा।बहराइच में अब हालात सामान्‍य हो रहा है।भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है।इंटरनेट सेवाओं को एहतियातन बंद रखा गया है।

More news