पूर्वांचल में इजरायल और ईरान के बीच तनाव का दिख रहा है असर,500 करोड़ का ऑर्डर कैंसिल,थमा यूरोपीय देशों में कारोबार
पूर्वांचल में इजरायल और ईरान के बीच तनाव का दिख रहा है असर,500 करोड़ का ऑर्डर कैंसिल,थमा यूरोपीय देशों में कारोबार

15 Oct 2024 |  31





वाराणसी।यूक्रेन और रूस के बीच युद्ध से पूर्वांचल के निर्यातक उबर नहीं पाए थे कि इजरायल और ईरान के बीच तनाव ने परेशानी को और बढ़ा दिया है।कालीन,बनारसी साड़ी समेत अन्य जीआई उत्पादों का लगभग 500 करोड़ का ऑर्डर फंस गया है।यूरोपीय देशों में कारोबार थम गया है।

कालीन के लिए जर्मनी में लगने वाला अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला डोमोटैक्स भी निरस्त कर दिया गया है। 40 साल से इस मेले में काशी,मिर्जापुर,भदोही समेत पूर्वांचल के निर्यातक हिस्सा ले रहे हैं। 12-15 जनवरी तक होने वाले आयोजन के रद्द होने की सूचना मिलते ही निर्यातकों को बड़ा झटका लगा है।

यूरोपीय देशों में पानी वाले जहाज से माल जाता है।सबसे बड़ा ऑर्डर कालीन का होता है।ऑर्डर पर ही निर्यातक माल विदेश भेजते हैं और तीन से छह माह बाद हिसाब होता है। किसी-किसी का साल भर तक हिसाब नहीं हो पाता है। अक्तूबर से जनवरी तक अच्छा कारोबार होता है,लेकिन इजरायल और ईरान के बीच तनाव से ऑर्डर कैंसिल हो गए। माल तैयार होकर मुंबई के बंदरगाह पर है।कुछ निर्माताओं के माल फैक्टरी से ही नहीं उठ सके हैं उनकी पूंजी फंस गई है।

विजय कपूर ने बताया कि 500 करोड़ का कारोबार थम गया, ऑर्डर कैंसिल हो गए।डोमोटैक्स ट्रेड फेयर से पूर्वांचल के निर्यातकों को साल भर का 1000 करोड़ के ऊपर का ऑर्डर मिलता था,लेकिन अब ऑर्डर मिलना बंद हो गया है।

पूर्वांचल निर्यातक संघ के पूर्व अध्यक्ष अमिताभ सिंह ने बताया कि लाल सागर में एक और जहाज पर हमले के बाद से निर्यातकों में भय है। रूट बदलने से माल भाड़े में दोगुना बढ़ोतरी हुई है। ज्यादातर माल लाल सागर के रास्ते यूरोप, अमेरिका जाते हैं। फिलहाल इस रास्ते से कारोबारी माल यूरोप नहीं भेजना चाहते हैं।

दूसरी ओर पूर्वी अमेरिका के लिए जाने वाले जहाज अफ्रीकी महाद्वीप से घूमकर जा रहे हैं।निर्यातक अनिल अग्रवाल ने बताया कि डोमोटैक्स के निरस्त होने से पूर्वांचल के निर्यातकों को बड़ा झटका लगा है।

More news