संकट में अपने:मिसाइल हमले का खतरा,बंकरों में मजदूर, वीडियो कॉल पर बताए वहां के हालात
संकट में अपने:मिसाइल हमले का खतरा,बंकरों में मजदूर, वीडियो कॉल पर बताए वहां के हालात

10 Oct 2024 |  51




बरेली।ईरान ने हिजबुल्ला नेता हसन नसरल्लाह की मौत का बदला लेने के लिए बीते मंगलवार रात इजरायल पर बड़ा हमला किया।ईरान ने इजरायल पर ताबड़तोड़ 200 मिसाइलें दागीं।ईरान ने इजरायल पर मिसाइलों से हमला किया तो वहां रह रहे भारतीय मजदूरों की चिंता बढ़ गई।अब भी वहां खतरा मंडरा रहा है। मजदूर बंकर में समय बिता रहे हैं।दिन में कई बार वीडियो कॉल करके परिजनों को बता रहे हैं कि वहां सब कुछ ठीकठाक है।

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के भोजीपुरा के कमुआ मकरुआ गांव के राजेश गंगवार बीते महीने 23 मई को काम के लिए इजरायल गए थे।साथ में ममेरे भाई विशाल गंगवार भी गए हैं। दोनों इजरायल सरकार की कार्यदायी संस्था में कार्यरत हैं। राजेश की पत्नी पूनम के मुताबिक इजरायल पर हमले की सूचना से वह घबरा गई थीं, पर अगले दिन वीडियो कॉल पर बातचीत हुई। कुशलक्षेम जाना तो चिंता कम हुई।अब रोज पूनम पति को वीडियो कॉल कर रही हैं।

पूनम ने बताया कि राजेश अभी तेल अवीव में कार्यरत हैं। हमले के बाद वहां की सुरक्षा बढ़ा दी गई। सभी बंकर में रह रहे हैं।भारतीय दूतावास ने इजरायल में रह रहे नागरिकों को सलाह दी है कि वे बेहद जरूरी होने पर ही बाहर निकलें और सुरक्षा के सभी दिशा-निर्देशों का पूरी तरह पालन करते रहें।

पूनम के मुताबिक राजेश ने बताया है कि वह जहां पर हैं, वहां हमले के बाद घरों की दीवार पर दरारें आ गई हैं। राजेश जब यहां से गए थे तो इजरायल के पर्यटन स्थल पर काम मिला था, पर सप्ताहभर पहले ही उन्हें तेल अवीव भेजा गया। कार्यदायी संस्था की ओर से सुविधाएं मिल रही हैं। रहने-खाने की कोई दिक्कत नहीं है।

भोजीपुरा के महेंद्र पाल का भी इजरायल में कार्य के लिए चयन हो चुका है।महेंद्र का कहना है कि राजेश और विशाल से वह भी बात कर रहे हैं,जो हालात टीवी पर दिखाएं जा रहे हैं, वहां वैसा नहीं है। महेंद्र पाल ने बताया कि बाइंडिंग कार्य के लिए उनका चयन हुआ है। वह तैयार बैठे हैं,जैसे ही कॉल आएगी चले जाएंगे।

बीते साल हमास और इजरायल के बीच हुई जंग की से मजदूरों की कमी हुई थी। इस कमी को पूरा करने के लिए इजरायल सरकार ने भारत से मजदूरों की मांग की थी। इसके बाद भारतीय मजदूरों के चयन के लिए एक फर्म को जिम्मा मिला।बीते साल बरेली से 14 लोगों ने आवेदन किया था, इसमें तीन इजरायल भेजे गए।इसमें राजेश और विशाल के साथ सिथौरा गणेशनगर निवासी दीन दयाल शामिल हैं।

More news