सपा मुखिया अखिलेश ने सीएम योगी पर की तल्ख टिप्पणी तो भाजपा नेताओं ने बोला चौतरफा हमला,डिप्टी सीएम केशव प्रसाद ने कहा-आखिलेश यादव सार्वजनिक तौर पर माफी मांगें
सपा मुखिया अखिलेश ने सीएम योगी पर की तल्ख टिप्पणी तो भाजपा नेताओं ने बोला चौतरफा हमला,डिप्टी सीएम केशव प्रसाद ने कहा-आखिलेश यादव सार्वजनिक तौर पर माफी मांगें

20 Sep 2024 |  21



ब्यूरो धीरज कुमार द्विवेदी


लखनऊ।उत्तर प्रदेश में 10 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने वाला है। उपचुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी, समाजवादी पार्टी, कांग्रेस और बहुजन समाज पार्टी समेत सभी सियासी दल अपनी तैयारियों में जुटे हुए हैं।वहीं सपा मुखिया अखिलेश यादव के माफिया और मठाधीश वाले बयान के बाद यूपी की सियासत जबरदस्त गरमाई हुई है।अखिलेश यादव और सीएम योगी एक दूसरे पर तीखे बाण छोड़ रहे हैं।
इसी बीच शुक्रवार को अखिलेश यादव ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि भाषा से पहचानिए असली साधु महंत,साधु वेष में घूमते जग में धूर्त अनंत। अखिलेश यादव की इस एक्स पोस्ट के बाद उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, भाजपा विधायक राजेश्वर सिंह और भाजपा नेता नीरज सिंह ने हमला बोल दिया है।

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि सपा मुखिया अखिलेश यादव कांग्रेस के मोहरा और राहुल गांधी के दरबारी बनने के बाद से भाषा की मर्यादा भूल गए हैं। डिप्टी सीएम ने कहा कि आपकी बयानबाजी से केवल संपूर्ण संत समाज का ही नहीं बल्कि प्रदेश की 25 करोड़ की जनता का अपमान भी हो रहा है। इतना ही नहीं डिप्टी सीएम ने एक्स पर पोस्ट के जरिये आगे कहा कि ऐसे बयान के लिए आप सार्वजनिक रूप से क्षमा मांगे।आपकी भाषा ही सपा को समाप्त वादी पार्टी बनायेगी।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बेटे भाजपा नेता नीरज सिंह ने अखिलेश यादव पर जोरदार हमला बोला है।नीरज सिंह ने फेसबुक पर पोस्ट करते हुए लिखा कि समाजवाद का चोला ओढ़े, घूम रहे जयचंद,संस्कार बोल रहे हैं, कौन है संत महंत।इसके अलावा लखनऊ की सरोजनी नगर विधानसभा सीट से भाजपा विधायक राजेश्वर सिंह ने भी इशारों-इशारों में अखिलेश यादव पर जोरदार हमला बोला है।

भाजपा विधायक राजेश्वर सिंह कहा कि जातिवाद की राजनीति लोकतंत्र के मस्तक पर सबसे बड़ा कलंक है!

भावी पीढ़ी के उज्जवल भविष्य की
राह में सबसे बड़ी बाधा है 'जातिवाद'!

'जातिवाद' की राजनीति समाज में
वैमनस्यता और विभाजन के बीज बोती है!

जातिवाद की जकड़न में कराहते लोकतंत्र को देखकर हमारे महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की आत्मा व्यथित हो जाती होगी!

'जातिवाद' अशिक्षित नेताओं की
स्वकेंद्रित राजनीति का सबसे बड़ा हथियार है!

जातिवाद की राजनीति एक जहर है!!

More news