आरसीएम के आश्रम पहुंचे पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, संस्थापक को किया नमन
आरसीएम के आश्रम पहुंचे पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, संस्थापक को किया नमन

20 Sep 2024 |  21





शाहजहांपुर।पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद शुक्रवार को शाहजहांपुर में हरदोई बाईपास पर स्थित श्री रामचंद्र मिशन आश्रम पहुंचे।पूर्व राष्ट्रपति ने आरसीएम के संस्थापक रामचंद्र बाबू जी की समाधि पर नमन किया।आश्रम में रुकने के बाद शहर के मोहल्ला दीवान जोगराज स्थित रामचंद्र महाराज बाबूजी के साधना स्थल पहुंचे और उनके जीवन के बारे में लोगों से बात की।

पूर्व राष्ट्रपति ने लोगों से पूछा कि किसने बाबूजी से मुलाकात की थी।इस पर आवास के पास में रहने वाले शोभा ने कहा कि उनकी अक्सर बाबूजी से मुलाकात होती थी। उनके बच्चों को वो चाट खिलाया करते थे। इस पर पूर्व राष्ट्रपति ने कहा कि बाबूजी रुपये का इस्तेमाल बहुत सोचकर करते थे।

पूर्व राष्ट्रपति ने कहा कि सभी अभ्यासियों के लिए यह स्थान तीर्थस्थल है। उन्होंने अभ्यासियों के सुखद और स्वस्थ जीवन की कामना की। इस दौरान वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना भी साथ रहे।

More news