दिखा छठा आदमखोर भेड़िया,छिपा था गन्ने के खेत में,ड्रोन कैमरे में आया नजर
दिखा छठा आदमखोर भेड़िया,छिपा था गन्ने के खेत में,ड्रोन कैमरे में आया नजर

18 Sep 2024 |  24





बहराइच।उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले की महसी तहसील के 50 गांव में आदमखोर भेड़ियों ने आतंक मचा रखा था।भेड़ियों के हमले में 10 लोगों की जान चली गई है और 50 से अधिक लोग घायल हैं।वन विभाग की टीम ने दावा किया कि 6 भेड़ियों का झुंड था,जो कि इंसानों को निशाना बना रहा था। इनमें से 5 भेड़िये पकड़े जा चुके हैं।वन विभाग के ड्रोन कैमरे में अब छठे आदमखोर भेड़िये की तस्वीर कैद हुई है।भेड़िया गन्ने के खेत में छिपा था।

वन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक महसी इलाके में ड्रोन कैमरे में छठे भेड़िये की तस्वीरें कैद हुई हैं।भेड़िया यहां गन्ने के एक खेत में आया था। जब टीम उसे पकड़ने के लिए खेत पहुंची तो वह वहां से भाग चुका था।यह भेड़िया कई मासूमों पर जानलेवा हमला कर चुका है।इलाके के लोग इस भेड़िये को लंगड़ा भेड़िया भी कहते हैं।कई लोगों का दावा है कि यह भेड़िया लंगड़ा कर चलता है।

वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि भेड़िया महसी इलाके में ही कहीं छिपकर रह रहा है।टीम लगातार सर्च अभियान चला रही है।जल्द ही यह भेड़िया भी पिंजड़े में कैद होगा।

स्थानीय लोगों का दावा है कि लंगड़ा भेड़िया अपने साथियों से ज्यादा खतरनाक है।यह रात के अंधेरे में छिपकर वार करता है,यह बच्चों और बुजुर्गों को सबसे ज्यादा निशाना बनाता है।रविवार की रात छत पर सो रहे एक बच्चे पर भेड़िये ने हमला बोल दिया था।घरवाले तत्काल उसे स्थानीय अस्पताल ले गए, जहां से डॉक्टरों ने बच्चे की नाजुक स्थिति देखते हुए बहराइच जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

बताते चलें कि बहराइच के महसी तहसील क्षेत्र के 50 गांव में तीन महीने से अधिक समय से आदमखोर भेड़ियों ने आतंक मचा रखा है। आदमखोर भेड़ियों के हमले में जिन 10 लोगों की जान गई है,उनमें 9 बच्चे भी शामिल हैं। वन विभाग का दावा है कि इलाके में अब केवल एक ही भेड़िया घूम रहा है,लेकिन स्थानीय लोग वन विभाग के इस दावे से संतुष्ट नहीं दिखते। स्थानीय लोगों का कहना है कि एक भेड़िया आखिर इतने हमले कैसे कर सकता है।

More news