पहाड़ों पर भारी बारिश,मैदानी इलाकों में लोगों की बढ़ी चिंता,शाहजहांपुर में फिर बाढ़ की आशंका
पहाड़ों पर भारी बारिश,मैदानी इलाकों में लोगों की बढ़ी चिंता,शाहजहांपुर में फिर बाढ़ की आशंका

14 Sep 2024 |  18





शाहजहांपुर।पहाड़ी पर और मैदानी इलाकों में लगातार हो रही भारी बारिश लोगों के लिए परेशानी का सबब बन रही है। पिछले कई दिनों से हो रही बारिश से नदियों का जलस्तर भी बढ़ने लगा है।उत्तराखंड और पीलीभीत में हुई भारी बारिश से शाहजहांपुर लोग जिले के लोगों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। पीलीभीत में बने दियूनी बैराज में पानी छोड़ा गया है,जिसकी मार शाहजहांपुर के लोगों को झेलनी पड़ सकती है।वहीं प्रशासन की ने नदियों के आसपास के क्षेत्र में रहने वाले लोगों को अलर्ट कर दिया है।

शाहजहांपुर के प्रभारी अधिकारी बाढ़ नियंत्रण कक्ष शारदा नहर खंड द्वारा अलर्ट जारी करते हुए बताया गया है कि उत्तराखंड और पीलीभीत में हुई भारी बारिश के बाद पीलीभीत स्थित दियूनी बैराज से 13 सितंबर को देवहा नदी में 38966 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है जो कि शाहजहांपुर की गर्रा नदी में कल तक पहुंचने की आशंका है,जिससे गर्रा नदी के जलस्तर में तीन मीटर का इजाफा हो सकता है।इसके अलावा पीलीभीत के कैचमेंट में हो रही भारी बारिश के वजह से खन्नौत नदी के जलस्तर में भी दो मीटर का इजाफा होने की आशंका है।जलस्तर बढ़ने की आशंका को ध्यान में रखते हुए शासन ने नदियों के आस-पास के क्षेत्र में अलर्ट जारी कर दिया है।

आपको बता दें कि जुलाई में भी बाढ़ ने शाहजहांपुर में जमकर तबाही मचाई थी।खन्नौत और गर्रा नदी का जलस्तर बढ़ने से हजारों एकड़ फसल प्रभावित हुई थी।आबादी क्षेत्र में भी लोगों को भारी नुकसान हुआ था।बाढ़ से धान और गन्ने की फसलें पूरी तरह से नष्ट हो गई।इसके अलावा नदी किनारे उगाई जाने वाली सब्जियां भी बर्बाद हो गई थी। ऐसे में एक बार फिर से जल स्तर बढ़ने की खबर लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गई है।

More news