महाकुंभ में फर्जी साधु नहीं कर पाएंगे एंट्री,जारी होगा साधु-संतों के लिए आईकार्ड
महाकुंभ में फर्जी साधु नहीं कर पाएंगे एंट्री,जारी होगा साधु-संतों के लिए आईकार्ड

13 Sep 2024 |  34





प्रयागराज।संगम नगरी में महाकुंभ में आने वाले फर्जी साधु-संतों की अब खैर नहीं।अब अखाड़े के साधु-संतों के लिए आईकार्ड जारी होगा।देश भर के सभी 13 अखाड़ों के साधु-संतों के लिए आईकार्ड जारी होगा।नकली साधु-संतों से अपनी अलग पहचान करने के लिए अखाड़ों ने खुद ही यह अहम निर्णय लिया है।इन परिचय पत्रों में साधु-संतों का नाम- पता,मोबाइल नंबर और उनका अखाड़े में पद वगैरा का ब्योरा होगा।इसे अखाड़े के उच्च पदाधिकारी जारी करेंगे।

संगम नगरी में 2025 जनवरी में होने जा रहे महाकुंभ में अखाड़ों के साधुओं का यह नया लुक सामने आएगा।देश में लगातार बढ़ रही भगवा धारियों की भीड़ के बाद कई बार यह सुनिश्चित कर पाना मुश्किल हो जाता है कि कौन भगवा धारी सचमुच में साधु है और कौन संत के वेश में अराजक त्व या नकली साधु है।अब यह दुविधा नहीं रहेगी।

देश के 13 अखाड़ों ने फैसला किया है कि अब अखाड़ों से जुड़े हर साधु-संत के लिए आईकार्ड जारी होगा। ​इस आई कार्ड में साधु-संत का पासपोर्ट साइज,फोटो,नाम,पता,मोबाइल नंबर के अलावा सम्बंधित अखाड़े में उसके पद का पूरा ब्योरा दर्ज होगा।अखाड़े के सचिव के हस्ताक्षर से तैयार आईकार्ड में एक गोपनीय बार कोड भी होगा,जिसकी जानकारी केवल अखाड़े के सचिव के पास ही होगी।नकली साधुओं और अराजकतत्वों द्वारा खुद को ​साधु बताने से बदनाम हो रही सन्त परंपरा को असली संन्यासियों से अलग करने के लिए यह निर्णय लिया गया है।

संगम नगरी में महाकुंभ से इसकी शुरुआत होगी।पिछले अर्धकुंभ में भी यह प्रस्ताव रखा गया था,लेकिन आपसी विवाद की वजह से यह अमल में नहीं लाया जा सका है।यह जानकारी महानिर्वानी अखाड़ा के सचिव यमुना पुरी ने दी।

More news