यूपी में क्या जानवरों के जरिए रची जा रही रेल हादसे कराने की साजिश
यूपी में क्या जानवरों के जरिए रची जा रही रेल हादसे कराने की साजिश

18 Sep 2024 |  19




लखनऊ।उत्तर प्रदेश में अब जानवरों के जरिए रेल हादसा कराने की साजिश रची जा रही है।यूपी में एक ही रात में एक ही जगह तीन ट्रेनों के सामने जानवर टकराए।दिल्ली-लखनऊ रेल मार्ग पर दबतोरा गांव के पास की ये घटना है।दिल्ली-लखनऊ रेल मार्ग पर एक ही रात में तीन बार जानवरों के ट्रेन से टकराने की घटना हुई।इस हादसे में सदभावना एक्सप्रेस ट्रेन और इलेक्ट्रिक इंजन की चपेट में आने से 13 जानवरों की मौत हो गई।हादसे के बाद रेल मार्ग बाधित हुआ और मालगाड़ी और अन्य ट्रेनों को रोकना पड़ा।ट्रैक साफ होने के बाद मार्ग पर ट्रेनों का संचालन शुरू हो सका।

इन ट्रेनों से टकराए जानवर

यूपी के दबतोरी रेलवे स्टेशन के पास यह हादसा सोमवार रात हुआ। सबसे पहले रात 9.35 बजे 04317 अलीगढ़ बरेली पैसेंजर ट्रेन गुजरी तो उसकी चपेट में आकर तीन जानवरों की कटकर मौत हो गई।इसके कारण लगभग 15 मिनट तक रेल मार्ग बाधित हो गया और ट्रेन वहीं खड़ रही। फिर ट्रैक को साफ कराकर आगे रवाना किया गया।इसके कुछ देर बाद ही रात 10 बजकर 27 मिनट पर बिजली का इंजन वहां से गुजरा तो उसकी चपेट में भी पांच जानवर आ गए और उनकी भी मौत हो गई।इसके बाद रात 11.35 बजे 14013 लखनऊ से दिल्ली जाने वाली सदभावना एक्सप्रेस गुजरी तो रेलवे ट्रैक पर खड़े जानवर ट्रेन की चपेट में आ गए और फिर पांच जानवरों की कट कर मौत हो गई।

उत्तर रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार इस घटना के बाद आरपीएफ के जवानों को देर रात ट्रैक किनारे तैनात कर दिया गया था।उत्तर रेलवे के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस तरह की घटना अमूमन होती नहीं है कि एक ही रात में एक ही जगह तीन बार जानवरों से ट्रेन टकराई हो। रेलवे इसे साजिश की नजरों से भी देख रहा है और मामले की इस एंगिल से जांच कर रहा है।

बता दें कि रेल हादसे होने पर सैंकड़ों लोगों की जान एक झटके में चली जाती है।कुछ लोग दहशत फैलाने के लिए भी इसे हथियार की तरह इस्तेमाल करने की कोशिश कर रहे हैं।

More news