आदमखोर भेड़िए के खौफ में कट रहीं हैं रातें,सीएम योगी आज प्रभावित गांवों का करेंगे दौरा,जानें इतनी हुईं मौतें, कितने पकड़े गए आदमखोर भेड़िए
आदमखोर भेड़िए के खौफ में कट रहीं हैं रातें,सीएम योगी आज प्रभावित गांवों का करेंगे दौरा,जानें इतनी हुईं मौतें, कितने पकड़े गए आदमखोर भेड़िए

15 Sep 2024 |  23





बहराइच।उत्तर प्रदेश के बहराइच में आदमखोर भेड़िये का आतंक लगातार जारी है।महसी तहसील क्षेत्र के 55 गांवों के साथ आसपास की तहसीलों में आतंक का पर्याय बने आदमखोर भेड़िए की चालाकी के सामने वन विभाग बेबस नजर आ रहा है।अत्याधुनिक उपकरणों से लैस होने के बाद भी वन विभाग खुले में घूम रहे भेड़िए को पकड़ना तो छोड़िये उसकी लोकेशन लेने में नाकाम है।ग्रामीणों पर वन्यजीवों के हमले भी नहीं थम रहे हैं।ग्रामीणों में दहशत अब चरम पर पहुंच गई है। हांलांकि वन विभाग 10 सितंबर को आदमखोर मादा भेड़िया के पकड़े जाने के बाद हुए आठ हमलों को भेड़िया का हमला नहीं मान रहा है,लेकिन ग्रामीण उसे भेड़ियों का हमला की मान रहे हैं।इन सबके बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज रविवार को भेड़िया प्रभावित गांवों का दौरा करेंगे।

आदमखोर मादा भेड़िया के पकड़ने जाने बाद सिर्फ गुरुवार को नहीं हुआ हमला

वन विभाग ने सिसैया चूड़ामणि गांव के हरबक्शपुरवा से 10 सितंबर को आदमखोर मादा भेडिय़ा को पकड़ा था।इसके बाद हमलों की बाढ़ आ गई थी और मात्र 40 घंटे में आठ स्थानों पर हमले हुए,जिससे ग्रामीणों में दहशत फैल गई,लेकिन वन विभाग ने भेड़िया का हमला होने से इंकार किया। दहशत के बीच कटी इन पांच काली रातों में सिर्फ गुरुवार का दिन ही ऐसा रहा, जिसमें कहीं भी हमले नहीं हुए।

छूट रही बच्चों की पढ़ाई,थमी बड़ों की आमदनी

महसी तहसील क्षेत्र में आदमखोर भेड़िए की दहशत इस कदर है कि बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे हैं।परदेस कमाने वाले लोग भी अपनों की हिफाजत के लिए गांव में ही पहरा देने के लिए मजबूर हैं।ग्रामीणों ने बताया कि मुंबई,सूरत,दिल्ली आदि शहरों में काम करने वाले ग्रामीण भी यही पड़े हैं और उनके सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है।

वन विभाग की 25 टीमें कर रहीं कांबिंग

वन विभाग की 25 टीमें कांबिंग कर रही हैं। 200 पुलिस और पीएसी के जवान सुरक्षा में तैनात हैं।पंचायत और विकास विभाग की 110 टीमें रात में आठ बजे से सुबह पांच बजे तक रखवाली करती है। 11 जिला स्तरीय नोडल अधिकारी निगरानी के लिए तैनात किए गए हैं।

एक नज़र मौतों पर

10 मार्च को मिश्रनपुरवा निवासी 3 वर्षीय सायरा की मौत।
23 मार्च को नयापुरवा निवासी 2 वर्षीय छोटू की मौत।
17 जुलाई को मक्कापुरवा निवासी डेढ़ वर्षीय अख्तर रजा की मौत।
27 जुलाई को नकवा निवासी 2 वर्षीय प्रतिभा की मौत।
3 अगस्त को कोलैला निवासी 7 वर्षीय किशन की मौत।
18 अगस्त को सिंगिया नसीरपुर निवासी 4 वर्षीय संध्या की मौत।
22 अगस्त को भटौली गांव निवासी 4 वर्षीय खुशबू की मौत।
25 अगस्त को कुम्हारनपुरवा निवासी 52 वर्षीय रीता देवी की मौत।
26 अगस्त को दिवानपुरवा निवासी 5 वर्षीय अयांश की मौत।
1 सितंबर को नववन गरेठी निवासी 2 वर्षीय अंजली की मौत।

एक नज़र पकड़े गए आदमखोर भेड़ियों पर

28 मार्च को सिसैया चुडामणि के कोलैला में एक नर और एक मादा भेड़िया पकड़ी गई।
18 अगस्त को सिसैया के नदी की कछार से एक नर भेड़िया पकड़ा गया।
29 अगस्त को सिसैया के हरिबक्शपुरवा से नर भेड़िया पकड़ा गया।
10 सितंबर को सिसइया के हरिबक्शपुरवा से मादा भेड़िया पकड़ी गई।

More news