काशी की बहू हैं आतिशी,समाज कार्य से जुड़े हैं पति,2006 में हुई थी शादी
काशी की बहू हैं आतिशी,समाज कार्य से जुड़े हैं पति,2006 में हुई थी शादी

18 Sep 2024 |  21





वाराणसी। दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी का आध्यात्मिक नगरी काशी और पूर्वांचल से बेहद गहरा रिश्ता है।आतिशी काशी की बहू हैं।मिर्जापुर के मझवां ब्लॉक के अनंतपुर गांव के रहने वाले आतिशी के पति का पूरा परिवार लंबे समय से काशी के लंका क्षेत्र में रहता है।प्रवीण सिंह समाज सेवा से जुड़े हैं।प्रवीण सिंह ने आईआईटी दिल्ली से इंजीनियरिंग और आईआईएम अहमदाबाद से मैनेजमेंट की डिग्री हासिल करने के बाद सोशल वर्क की राह पकड़ी।

आतिशी और प्रवीण सिंह की शादी 2006 में आध्यात्मिक नगरी काशी में हुई थी।दिल्ली की सक्रिय राजनीति में आने से पहले तक आतिशी का काशी स्थायी ठिकाना हुआ करता था।प्रवीण काशी के पढ़े-लिखे,बौद्धिक और प्रतिष्ठित परिवार से ताल्लुक रखते हैं।

गांवों के विकास के लिए मिलकर काम करने की वैचारिक समानता के कारण आतिशी और प्रवीण करीब आए।आतिशी सेंट स्टीफेंस कॉलेज से पढ़ीं, फिर ऑक्सफोर्ड गईं। सामाजिक कार्यों के दौरान प्रवीण से उनकी मुलाकात हुई और कुछ समय बाद दोनों ने शादी कर ली।

आतिशी अपने पति प्रवीण के साथ मिलकर सामाजिक कार्यों में काफी सक्रिय रहीं।दोनों लोगों ने सामाजिक कार्यों के साथ ग्रामीण अंचल के उत्थान,कृषि विकास और सामाजिक स्तर को ऊंचा उठाने के मकसद से मिलकर काम किया।

आईआईटी और आईआईएम जैसे उच्च शिक्षण संस्थानों से शिक्षा हासिल करने के बाद समाज कार्य में जुटे आतिशी के पति प्रवीण ने खुद को पूरी तरह इसी में समर्पित कर दिया है।

More news