25 साल पुरानी तस्वीरें, कारगिल युद्ध के दौरान पीएम मोदी ने सैनिकों से की थी मुलाकात
25 साल पुरानी तस्वीरें, कारगिल युद्ध के दौरान पीएम मोदी ने सैनिकों से की थी मुलाकात

26 Jul 2024 |  111





नई दिल्ली। कारगिल विजय दिवस के मौके पर मोदी आर्काइव की ओर से कुछ पुरानी तस्वीरें एक्स पर शेयर की गई हैं। तस्वीरों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भारतीय सैनिकों के साथ दिखाई दे रहे हैं।तस्वीरें कारगिल युद्ध के दौरान की है।ये तस्वीरें पोस्ट करते हुए कारगिल युद्ध को याद करते हुए लिखा गया कि आज कारगिल विजय के 25 साल पूरे हो रहे हैं, जो भारत के इतिहास में एक निर्णायक क्षण था।पाकिस्तानी सैनिकों ने भारतीय क्षेत्र में बहुत अंदर तक घुसपैठ की थी,जिसके कारण भारत ने ऑपरेशन विजय शुरू किया गया।

पोस्ट में आगे लिखा गया है कि भारतीय सेना ने भीषण युद्ध लड़ा और हर इंच ज़मीन पर कब्ज़ा किया और अपने देश की अखंडता को सुरक्षित रखा।ऐसी ही एक युद्धभूमि थी टाइगर हिल, एक रणनीतिक दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थान जहां काफी भीषण लड़ाइयां हुईं। 4 जुलाई 1999 को खूनी युद्ध के बाद भारतीय सेना ने टाइगर हिल पर तिरंगा फहराया।

बता दें भारतीय सेना ने 26 जुलाई 1999 को लद्दाख में कारगिल की बर्फीली चोटियों पर लगभग तीन महीने की लंबी लड़ाई में जीत के बाद ऑपरेशन विजय के सफल समापन की घोषणा की थी।इस युद्ध के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी यहां पहुंचे थे और सैनिकों से मुलाकात की थी।

आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 1999 के कारगिल युद्ध में पाकिस्तान पर भारत की जीत की 25वीं वर्षगांठ के मौके पर यहां युद्ध के शहीदों को श्रद्धांजलि दी। पीएम ने राष्ट्र की सेवा में सर्वोच्च बलिदान देने वाले सशस्त्र बलों के अधिकारियों और सैनिकों के सम्मान में द्रास युद्ध स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की।

More news