नई दिल्ली।सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए और ट्रैफिक नियमों का पालन कराने के लिए ट्रैफिक पुलिस क्या कुछ नहीं करती।रोड सेफ्टी को लेकर ट्रैफिक पुलिस आये दिन नई-नई तरकीबों से लोगों को हेलमेट पहनने को लेकर जागरूक करती हुई दिखती है।हाल ही में दिल्ली पुलिस की एक ऐसी ही पोस्ट सोशल मीडिया पर लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रही है।पोस्ट में पुलिस ने लोगों को हेलमेट पहनने के प्रति जागरूक करने के लिए एक अनोखी पहल की है।अक्सर ऐसे एक से बढ़कर एक पोस्ट सामने आते रहते हैं,जिसमें पुलिस क्रिएटिव अंदाज में लोगों से हेलमेट पहनने की अपील करती हुई नजर आती है,लेकिन इस बार दिल्ली पुलिस ने गंजी चुड़ैल की मदद ली है।
दिल्ली पुलिस ने गंजी चुड़ैल के जरिए दिया खास संदेश
हाल ही में दिल्ली पुलिस की एक पोस्ट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।यह पोस्ट इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई है।दिल्ली पुलिस ने इस पोस्ट में एक तस्वीर पोस्ट करते हुए गंजी चुड़ैल का कॉन्सेप्ट को क्लियर किया है।इस फोटो में गंजी चुड़ैल को हेलमेट पहने देखा जा सकता है।इस फोटो के अंदर लिखा है,सबको हेलमेट पहनाते है,दिल्ली पुलिसवाले।वायरल हो रही इस गंजी चुड़ैल के फोटो के बैकग्राउंड में कोई बर्फीली जगह दिखाई दे रही है।
चोट से डरो और हेलमेट पहनो
दिल्ली पुलिस ने अपने एक्स अकाउंट पर फोटो शेयर कर कैप्शन में लिखा है, गंजी चुड़ैल कहती है,मुझसे नहीं,चोट से डरो,हेलमेट पहनो।इस पोस्ट को अब तक 4 हजार से अधिक लोग देख चुके हैं।वायरल हो रही इस पोस्ट पर यूजर्स जमकर प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।एक घटना का जिक्र करते हुए एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि आईएसआई मार्क हेलमेट पहनने के बाद भी चालान कट जाता है हेलमेट का।
|