दिल्ली के लोग पढ़ लें एडवाइजरी,अगले कुछ महीनों तक कालिंदी कुंज में ट्रैफिक देगा टेंशन,इन रास्तों का करें इस्तेमाल
दिल्ली के लोग पढ़ लें एडवाइजरी,अगले कुछ महीनों तक कालिंदी कुंज में ट्रैफिक देगा टेंशन,इन रास्तों का करें इस्तेमाल

20 Dec 2024 |  24





नई दिल्ली।दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के निर्माण कार्य से कालिंदी कुंज जंक्शन (मार्ग संधि स्थल) पर ट्रैफिक प्रभावित होगा।दिल्ली पुलिस ने गुरुवार को एक एडवाइजरी जारी की है,जिसमें कहा गया है कि आगरा कैनाल रोड पर एक पुल समेत दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य अगले कुछ महीनों तक जारी रहने की उम्मीद है।इसके कारण कालिंदी कुंज जंक्शन पर काफी यातायात जाम देखा गया है,यात्रियों को असुविधा से बचने के लिए व्यस्त समय के दौरान कालिंदी कुंज जंक्शन के आसपास के क्षेत्र से नहीं गुजरने की सलाह दी जाती है।

एडवाइजरी के अनुसार फरीदाबाद से नोएडा जाने वाले यात्रियों को भीड़भाड़ वाले इलाके से बचने के लिए मथुरा रोड और रोड नंबर-13 का इस्तेमाल करने,जबकि नोएडा से दिल्ली जाने वालों को डीएनडी फ्लाईओवर का इस्तेमाल करने की सलाह दी गई है। साथ ही सड़कों को भीड़भाड़ कम करने के लिए पब्लिक ट्रांसपोर्ट को अपनाने की सलाह दी गई है।

बता दें कि कालिंदी कुंज के पास दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के आगरा कैनाल रोड पर एक पुल का निर्माण हो रहा है।इसके निर्माण का काम अगले कुछ महीनों तक चलने की संभावना है,जिससे कालिंदी कुंज के पास से गुजरने वाले वाहनों को रोजाना जाम से दो-चार होना पड़ रहा है।ट्रैफिक जाम की समस्या को कम करने के लिए दिल्ली पुलिस की ओर से यातायात में कुछ बदलाव किए गए हैं और लोगों से वैकल्पिक रास्तों का इस्तेमाल करने की सलाह दी गई है।

More news