ढाका/नई दिल्ली।बांग्लादेश में जारी हिंसा के बीच भारतीय विदेश सचिव विक्रम मिस्री सोमवार को ढाका पहुंचे।विदेश सचिव की यह यात्रा ऐसे समय में हो रही है जब बांग्लादेश में हिंदुओं और उनके धार्मिक स्थलों को निशाना बनाया जा रहा है।विदेश सचिव ने ढाका में हाई लेवल मीटिंग के बाद हिंसक घटनाओं पर दुख जाहिर किया और कहा कि धार्मिक स्थलों पर हमले खेदजनक हैं।
बांग्लादेश के विदेश सलाहकार मोहम्मद तौहीद हुसैन से मुलाकात के बाद विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने दोनों देशों के रिश्तों में बेहतरी की उम्मीद जताई। मिस्त्री ने कहा कि हमने हाल के घटनाक्रमों पर भी चर्चा की,मैंने अल्पसंख्यकों की सुरक्षा और कल्याण से संबंधित चिंताओं से उन्हें वाकिफ कराया, हमने सांस्कृतिक और धार्मिक संपत्तियों पर हुए अफसोसजनक हमलों की घटनाओं पर भी चर्चा की है। धार्मिक स्थलों और हिंदुओं पर हमले खेदजनक हैं ये कतई बर्दाश्त नहीं हैं।
विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने बांग्लादेश की अंतरिम सरकार को यह भी बताया कि भारत सकारात्मक,रचनात्मक और पारस्परिक रूप से फायदेमंद रिश्ते चाहता है।अपनी हाई लेवल मीटिंग के बाद मिस्री ने कहा कि मैंने आज बांग्लादेश प्राधिकरण की अंतरिम सरकार के साथ मिलकर काम करने की भारत की इच्छा को रेखांकित किया है।
बता दें कि शनिवार को बांग्लादेश की राजधानी ढाका में इस्कॉन मंदिर में कट्टरपंथियों ने आग लगा दी थी।श्री श्री राधा कृष्ण मंदिर और श्री श्री महाभाग्य लक्ष्मी नारायण मंदिर में आग लगा दी गई।बांग्लादेश में लगातार वैष्णव सम्प्रदाय और इस्कॉन सदस्यों को टारगेट कर हमले किए जा रहे हैं।
|