दिल्ली विस चुनाव :आप की दूसरी लिस्ट में 5 चौंकाने वाली बातें,मनीष सिसोदिया की सीट बदली
दिल्ली विस चुनाव :आप की दूसरी लिस्ट में 5 चौंकाने वाली बातें,मनीष सिसोदिया की सीट बदली

09 Dec 2024 |  42





नई दिल्‍ली।आम आदमी पार्टी ने आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 20 उम्‍मीदवारों की दूसरी लिस्‍ट जारी कर दी है।इसमें हैरान करने वाली बात यह है कि मनीष सिसोदिया की सीट बदल दी गई है।उनकी जगह पटपड़गंज सीट से अवध ओझा को चुनाव लड़वाया जा रहा है।इस सीट से पहले मनीष सिसोदिया ने चुनाव लड़ा था।मनीष सिसोदिया को इस बार दक्षिण दिल्‍ली की जंगपुरा विधानसभा सीट से टिकट दिया गया है।इसके अलावा नरेला सीट से दिनेश भारद्वाज, तिमारपुर से सुरेंद्र पाल सिंह और पालम से जोगिंदर सोलांकी को टिकट दिया गया है।

आप ने मनीष सिसोदिया की सीट बदल दी है। मनीष सिसोदिया पटपड़गंज विधानसभा से मौजूदा विधायक हैं और दिल्ली के उपमुख्‍यमंत्री रह चुके हैं।दिल्‍ली शराब घोटाला मामले में जेल जाने से पहले मनीष सिसोदिया के पास सभी अहम मंत्रालय थे।ऐसे में मनीष सिसोदिया की सीट का बदलना वाकई हैरान करने वाला है।शायद ही किसी ने सोचा होगा कि मनीष सिसोदिया की सीट को बदला जाएगा।मनीष सिसोदिया को जंगपुरा विधानसभा सीट दी गई है।

दिलीप पांडे का टिकट काट दिया गया है।ये भी चौंकाने वाला है।दिलीप पांडे का टिकट कटने का काफी रोष आप के कार्यकर्ताओं में देखने को मिल रहा है।काफी कार्यकर्ता इसे लेकर नाराज नजर आ रहे हैं।

ऑनलाइन टीचिंग देने वाले अवध ओझा सर ने हाल ही में आप में शामिल हुए थे। आप ने अवध ओझा को पटपड़गंज सीट से उतारकर भी हैरान किया है।अवध ओझा की राजनीति में दिल्‍ली चुनाव से एंट्री होने जा रही है।

पटपड़गंज सीट से पिछले विधानसभा चुनाव में मनीष सिसोदिया काफी कम वोटों के अंतर से भाजपा के रवि नेगी को हराया थे।ऐसी सीट से पार्टी के किसी नए नेता,जिनकी राजनीति में अभी एंट्री ही हुई है उसे लड़वाना भी चौंकाता है। आखिर आप किस रणनीति पर काम कर रही है, ये तो विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद ही पता चलेगा।

मुस्‍तफाबाद से हाजी यूनिस का टिकट काटा गया है, जो मौजूदा विधायक हैं।हाजी की जगह आदिल अहमद खान को टिकट दिया गया है, जो काफी तेजतर्रार कार्यकर्ता हैं।इसी तरह से बिजवासन से मौजूदा विधायक भूपिंदर सिंह का टिकट काटा गया है, भूपिंदर सिंह की जगह सुरेंद्र भारद्वाज को चुनाव मैदान में उतारा गया है।

बता दें कि दिल्‍ली में इस समय आम आदमी पार्टी की सरकार है।आप ने दिल्‍ली में अकेले की चुनाव लड़ने का निर्णय लिया है।दिल्‍ली में आप और भाजपा में मुकाबला होगा।भाजपा दिल्‍ली में चुनाव प्रचार में जुटी हुई है और जीत का दावा कर रही है।आप ने इससे पहले जारी पहली लिस्ट में 11 उम्मीदवारों के नाम घोषित किये थे।इस लिस्ट में छह ऐसे उम्मीदवार थे, जिन्हें हाल में कांग्रेस और भाजपा से तोड़कर आप में शामिल किया गया था।

More news