दशहरा से पहले किसानों के लिए खुशखबरी,इस दिन खाते में आएंगे 18वीं किस्त के पैसे
दशहरा से पहले किसानों के लिए खुशखबरी,इस दिन खाते में आएंगे 18वीं किस्त के पैसे

01 Oct 2024 |  47





नई दिल्ली।दशहरे का त्योहार इस बार किसानों के लिए और भी खास होने वाला है।दशहरे से पहले देश के करोडो़ किसानों को बढ़ी खुशखबरी मिलने वाली है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के करोड़ों किसानों को दशहरे का तोहफा देने वाले हैं।इसके तहत किसान सम्मान निधि की 18वीं किस्त जारी करने की तारीख का ऐलान किया गया है। इस किस्त के साथ किसानों के खातों में सीधे 2000 रुपये ट्रांसफर किए जाएंगे
देश के करोड़ों किसान इस दिन का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे और अब उनका इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है। दशहरे के मौके पर मिलने वाला यह तोहफा किसानों के चेहरे पर मुस्कान लाएगा।

पीएम किसान की ऑफिशियल वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक 5 अक्टूबर को पीएम मोदी खुद महाराष्ट्र के वाशिम जिले में एक भव्य कार्यक्रम में इस किस्त का वितरण करेंगे।पीएम मोदी जैसे ही बटन दबाएंगे, देश के कोने-कोने में किसानों के खातों में दो-दो हजार रुपये की राशि ट्रांसफर हो जाएगी।यह राशि किसानों को बड़ी राहत देगी।यह राशि किसानों को खेती-बाड़ी के काम में आर्थिक मदद करेगी और उनकी आय में वृद्धि होगी। खाद, बीज और अन्य कृषि उपकरण खरीदने में किसानों को अब आर्थिक तंगी का सामना नहीं करना पड़ेगा।

बता दें कि यह योजना किसानों को आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही है।इस योजना के तहत किसानों को सालाना 6000 रुपये की राशि तीन समान किस्तों में दी जाती है।

More news