पाक सरकार ने इमरान खान की पार्टी पीटीआई पर बैन लगाने का लिया फैसला
पाक सरकार ने इमरान खान की पार्टी पीटीआई पर बैन लगाने का लिया फैसला

15 Jul 2024 |  81




इस्लामाबाद।पाकिस्‍तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं।पाकिस्तान सरकार ने जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पीटीआई को देश-विरोधी गतिविधियों के आरोप में बैन लगाने का फैसला किया है।

पाकिस्‍तान के सूचना मंत्री अत्ताउल्‍लाह तरार ने कहा कि पाकिस्तान सरकार जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ को देश विरोधी गतिविधियों के आरोप में प्रतिबंधित करेगी।तरार ने एक प्रेस वार्ता के दौरान पीटीआई की उपस्थिति के बिना देश को आगे बढ़ाने की आवश्यकता पर जोर दिया और कहा कि सरकार ने पीटीआई पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है।तरार ने सरकार के इस निर्णय के पीछे विश्वसनीय साक्ष्य का हवाला दिया।

इससे पहले रविवार को पाकिस्तान की एक अदालत ने जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान और उनकी पत्नी बुशरा बीबी को कथित भ्रष्टाचार के एक नए मामले की जांच के लिए आठ दिन की हिरासत के लिए भ्रष्टाचार विरोधी अधिकारियों को सौंपा गया था।वहीं कानूनी मामलों पर इमरान खान के प्रवक्ता तरार नईम हैदर पंजुथा ने प्रेस कॉन्‍फ्रेंस का जवाब देते हुए कहा कि सरकार के पास पीटीआई पर प्रतिबंध लगाने का कोई अधिकार नहीं है।

More news