रिपोर्ट-तुर्रम सिंह
एटा।शिक्षक ही बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करें तो बच्चों का भविष्य नहीं संभल सकता।सरकार बच्चों की शिक्षा को बेहतर बनाने के लिए पूरी तरह प्रयासरत है।सरकार द्वारा स्कूली बच्चों के लिए विभिन्न योजनाएं चलाई जा रही हैं।इन्हीं योजनाओं में एक योजना मध्याह्न भोजन है। जिसमें प्राथमिक विद्यालयों में बच्चों के लिए भोजन की व्यवस्था की जाती है। भोजन बनाने के लिए और बर्तनों की साफ सफाई के लिए कर्मचारियों की नियुक्ति की जाती है, लेकिन कुछ विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों द्वारा इस योजना को पलीता लगाया जा रहा है।
उत्तर प्रदेश के एटा जिले के जलेसर के गांव महानमई प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक राजीव शर्मा द्वारा स्कूल के बच्चों से झूठा बर्तन साफ कराया जा रहा हैं।राजीव शर्मा खुलेआम योजना को पलीता लगा रहे हैं।इस घटना को कैमरे में कैद करने पहुंचे मीडियाकर्मी को देखकर राजीव शर्मा का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया और झूठे बर्तन साफ करते हुए बच्चों से बर्तन छीन लिए।जब राजीव शर्मा से जानकारी की गई तो उन्होंने अपने दूसरे साथी अध्यापक और रसोइयों से मीडियाकर्मी को कमरे में बंद कर चार लट्ठ लगाने का फ़रमान दे दिया।मौके पर दर्जनभर से अधिक स्थानीय ग्रामीणों को देख राजीव शर्मा ने भविष्य में जान से मारने की धमकी दे डाली। इस संबंध में बीएसए से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मामले की जांच खंड शिक्षा अधिकारी जलेसर से कराई जाएगी।
|