ब्यूरो अनुज प्रताप सिंह
एटा।उत्तर प्रदेश के एटा जिले में हैवानियत की घटना सामने आयी है।जैथरा थाना क्षेत्र के एक गांव के सरकारी स्कूल में दलिया देने के बहाने आंगनबाड़ी कार्यकत्री के पति ने सात साल की मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म किया।बच्ची घर पहुंचकर रोते हुए पूरी घटना परिजनों को बताई।बच्ची कक्षा एक की छात्रा है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार रविवार दोपहर लगभग 12 बजे आंगनबाड़ी कार्यकत्री सुनीता श्रीवास्तव के पति
जैथरा कस्बे के मुहल्ला नेहरू नगर निवासी 55 वर्षीय जय प्रकाश मोटरसाइकिल से दलिया का पैकेट लेकर गांव के प्राथमिक विद्यालय पहुंचा।विद्यालय परिसर के बाहर दो बच्चियां खेल रही थीं।जय प्रकाश दोनों बच्चियों को दलिया देने के बहाने स्कूल के अंदर ले गया और एक बच्ची को दलिया का पैकेट देकर बाहर भेज दिया। जय प्रकाश ने सात साल की दूसरी बच्ची को रोक लिया।इसके बाद बच्ची को स्टोर रूम में ले गया और उसके साथ दरिंदगी की। दोपहर 2 बजे परिवार के लोग बच्ची को लेकर जैथरा थाने पहुंचे।मामला गंभीर होने के कारण पुलिस तत्काल सक्रिय हो गई और गांव के बाहर ही जय प्रकाश को पकड़ लिया।सूचना मिलते ही जिलाधिकारी अंकित अग्रवाल, एसएसपी उदयशंकर सिंह भी घटना स्थल पर पहुंच गए और बच्चियों और उनके परिवार वालों से पूछताछ की। बाद में बच्ची को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया गया
आपको बता दें कि मासूम बच्ची से हैवानियत करने वाला आरोपित जय प्रकाश प्राइवेट शिक्षक है और परिवार के साथ जैथरा कस्बा में ही रहता है।जय प्रकाश पत्नी आंगनबाड़ी कार्यकत्री जरूर है,लेकिन अधिकांशत: स्कूल में आरोपित ही आता-जाता था और दलिया वितरण का काम भी खुद करता था।यही वजह थी कि रविवार को अवकाश के बावजूद भी उसके पास विद्यालय और स्टोर रूम की चाबी थी। घटना के समय विद्यालय में कोई और नहीं था।ग्राम नगला लीलाधर में डीएम ने 16 जुलाई को निरीक्षण किया था। जिसमें आंगनबाड़ी कार्यकत्री अनुपस्थित पाई गई थी।डीएम के निर्देश पर उसको नोटिस दिया गया था।
विद्यालय में हुई दुष्कर्म की घटना को गंभीरतापूर्वक लिया गया है, पुलिस मामले में कार्रवाई कर रही है तथा हर पहलू से मामले की जांच की जा रही है। आरोपित के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। - अंकित अग्रवाल, जिलाधिकारी एटा
आंगनबाड़ी केंद्र की संचालिका के पति ने प्राथमिक विद्यालय में सात वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म किया है। आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है, उससे पूछताछ की जा रही है। आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है। दुष्कर्म, पोक्सो एक्ट में एफआइआर दर्ज कराई गई है। - उदयशंकर सिंह, एसएसपी एटा
एसओ जैथरा डॉ. सुधीर राघव ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
|