रिपोर्ट-तुर्रम सिंह
एटा।जलेसर कोतवाली क्षेत्र में अवैध रुप से चल रही सोरा फैक्टरी को सील किया गया था। आरोपी ने बंद फैक्ट्री की सील तोड़कर जब्त किया गया सामान चोरी कर ले गया।
मिली जानकारी के अनुसार जलेसर कोतवाली क्षेत्र के रामरायपुर गांव में सोरा की फैक्ट्री अवैध रूप से चलाई जा रही थी। कुछ दिन पहले एसडीएम और सीओ ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए फैक्ट्री को सील किया था। बताया जा रहा है सील की गई फैक्ट्री से साक्ष्य मिटाने के लिए सामान चोरी कर लिया गया है।चोरी की सूचना मिलने पर एसडीएम के आदेश के बाद लेखपाल जितेन्द्र कुमार ने भूरी निवासी नगला पृथ्वी नाहरपुर जलेसर के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। इंस्पेक्टर जलेसर गजराज सिंह का कहना है कि लेखपाल ने आरोपी के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। सील तोड़कर फैक्ट्री से सामान चोरी किया गया।
|