वियतनाम में जन्म,अमेरिका में नौकरी,कुशीनगर में शादी,ऑनलाइन गेम के जरिए भारत आई एक और दुल्हनिया
वियतनाम में जन्म,अमेरिका में नौकरी,कुशीनगर में शादी,ऑनलाइन गेम के जरिए भारत आई एक और दुल्हनिया

03 Feb 2025 |  26





कुशीनगर।उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में एक युवक ने अमेरिका में फैशन डिजाइनर का काम करने वाली वियतनामी की रहने वाली लड़की से शादी की है।शादी भारतीय परंपरा के अनुसार हुई।फ्री फायर गेम के जरिए दोनों की मुलाकात हुई थी।पहले दोनों ने एक साथ गेम खेला फिर दोनों की लव स्‍टोरी शुरू हो गई।दोनों का प्यार इतना परवान चढ़ा कि लड़की कुशीनगर आ गई।कुछ महीनों के बाद उसने अपने प्रेमी किशन से हिन्दू रीति रिवाजों के अनुसार विवाह कर लिया।

बता दें कि मामला कुशीनगर जिले के सुकरौली विकास खंड का है।यहां ग्राम पंचायत पिडराघूर दास गांव के किशन ने अमेरिका के कैलिफोर्निया प्रांत के सरमेंटो शहर की रहने वाली फैशन डिजाइनर थूई वो से शादी की है।अब दोनों पति-पत्नी हैं।यह पहला मामला नहीं है जब ऑनलाइन गेम में मिले दो लोगों ने शादी की है।इससे पहले भी कई लोग गेम खेलने के दौरान मिले और दोस्त बन गए।सचिन और सीमा हैदर भी ऑनलाइन गेम में ही मिले थे।

कोरोना काल में शुरू हुई लव स्टोरी

यह कहानी तब शुरू हुई जब जीतलाल निषाद अपनी पत्नी और बच्चों के साथ पंजाब के भटिंडा में टाइल्स लगाने का काम करते थे।कोरोना काल में लॉक डाउन के दौरान जीतलाल के लड़के किशन की मुलाकात फ्री फायर गेम के जरिए वियतनाम मूल की लड़की थूई वो से हुई।थूई वो उस समय अमेरिका के कैलिफोर्निया प्रांत में रहती थी और फैशन डिजाइनिंग का काम करती थी।कुछ समय बाद दोनों व्हाट्सप्प पर बात करने लगे और इनकी दोस्ती प्यार में बदल गई।

कोरोना काल के बाद परिवार से मिले

कोरोना काल के बाद हालत सामान्य हुए तो किशन और थूई वो ने मिलने का मन बनाया।थूई वो 2021 में दिल्ली आई और किशन ने थूई वो को अपने परिवार से मिलवाया।इसके बाद दोनों परिवारों के बीच बातचीत होने लगी। 2023 में दीवाली के दौरान थूई वो अपने मित्र के साथ किशन के गांव आयी और उसके परिवार के साथ रहकर यहां के रहन-सहन और रीति रिवाजों के बारे में जाना।इसके बाद थूई वो किशन को अपने पिता तन ताहन वो से मिलवाने के लिये वियतनाम ले गयी,जहां किशन की मुलाकात थूई वो के पिता तन ताहन से हुई।

मां को नहीं मिला वीजा

थूई वो की मां तुयेत वन नगयुन अपने बच्चों के साथ अमेरिका के कैलिफोर्निया में रहती हैं।वीजा नहीं मिलने के कारण किशन उनसे नहीं मिल सका और गांव वापस आ गया। कुछ दिन बाद दोनों परिवारों की रजामंदी से किशन के गांव में पूरे धूम-धाम के साथ शादी हुई।इस विवाह में किशन के माता-पिता और रिश्तेदारों ने दोनों पक्ष के कर्तव्यों का निर्वहन किया।किशन और थूई वो ने बताया कि दोनों ने लगभग चार वर्ष एक दूसरे को समझने के बाद शादी करने का फैसला लिया।

More news