प्रयागराज।दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक आयोजन महाकुंभ में बसंत पंचमी के दिन तीसरा अमृत स्नान होगा।अमृत स्नान की वजह से महाकुंभ में स्वास्थ्य सेवाएं और बेहतर की जा रही हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर मेडिकल फोर्स एक्टिव हो गई है। 360 बेड की क्षमता वाला 23 अस्पताल श्रद्धालुओं की देखभाल के लिए तैयार हो गया है।इन अस्पतालों की व्यवस्थाओं को जांचने के लिए वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारियों ने मेला क्षेत्र का दौरा कर स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा लिया।एंबुलेंस और इमरजेंसी सुविधाओं की समीक्षा कर तैनाती को सुनिश्चित किया।
बता दें कि सेंट्रल हॉस्पिटल और अन्य स्वास्थ्य सुविधाएं क्विक रिस्पांस के लिहाज से कारगर साबित हो रही हैं।माइनर इंजरी से लेकर गंभीर इलाज तक सभी आवश्यक सेवाएं यहां उपलब्ध करवाई जा रही हैं।इमरजेंसी कॉल्स पर मेडिकल टीम मिनटों में मौके पर पहुंच रही है।एंबुलेंस और हेल्थ फैसिलिटीज विषम परिस्थितियों में भी पूरी तरह सक्रिय है।श्रद्धालुओं की सुरक्षा और स्वास्थ्य सीएम योगी की प्राथमिकता में है।व्यापक स्वास्थ्य इंतजाम और पर्याप्त मेडिकल फोर्स श्रद्धालुओं की हिफाजत के लिए पूरी तरह तैयार हैं।इनमें 100 बेड का एक अत्याधुनिक सेंट्रल हॉस्पिटल, 25 बेड के दो सब-सेंट्रल हॉस्पिटल, 20 बेड के आठ सेक्टर हॉस्पिटल और 20 बेड के ही दो संक्रामक रोग हॉस्पिटल भी शामिल हैं।इनके अलावा एक बेड के 10 फर्स्ट एड पोस्ट भी सक्रिय है।
बता दें कि महाकुंभ में मौनी अमावस्या के दिन भगदड़ मच गई थी।भगदड़ में 30 श्रध्दालुओं की मौत हो गई थी और 60 घायल हो गए थे।इसके बाद से शासन-प्रशासन अलर्ट मोड पर है।किसी तरह की लापरवाही नहीं बरती जा रही है।स्वास्थ्य सुविधाओं को और चुस्त-दुरुस्त किया जा रहा है।मेडिकल टीम को 24 घंटे अलर्ट पर रखा गया है,एबुलेंस तैनात हैं।
|