सीएम योगी आज आएंगे संगम नगरी,महाकुंभ का करेंगे दौरा
सीएम योगी आज आएंगे संगम नगरी,महाकुंभ का करेंगे दौरा

01 Feb 2025 |  26




प्रयागराज।गंगा की धरा पर 13 जनवरी से दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक आयोजन महाकुंभ शुरू है।महाकुम्भ में आस्था का सैलाब उमड़ रहा है।श्रद्धालु संगम में आस्था की डुबकी लगा रहे हैं।इस बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज शनिवार को संगम नगरी के दौरे पर रहेंगे।बीते दिनों मची भगदड़ के बाद सीएम आज महाकुंभ आएंगे।सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।गौरतलब है कि 29 जनवरी मौनी अमावस्या को महाकुंभ में भगदड़ मच गई थी।भगदड़ में 30 श्रध्दालुओं की मौत हो गई थी और 90 घायल हो गए थे।

सीएम योगी इस दौरान सेक्टर 21 स्थित सतुआ बाबा आश्रम और सेक्टर 5 स्थित भारत सेवा श्रम शिविर का दौरा करेंगे। मेला सर्किट हाउस में सीएम विभिन्न देशों के राजनयिक से मिलेंगे। 77 देशों के राजनयिक,उनके जीवनसाथियों सहित 118 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल भी आज महाकुंभ का दौरा कर रहा है।


बता दें कि महाकुम्भ मची भगदड़ में मारे गए परिजनों को 25-25 लाख रुपये मुआवजा देने का भी ऐलान योगी सरकार ने किया है।वहीं महाकुंभ में मची भगदड़ की जांच करने के लिए तीन सदस्यीय जांच टीम बनाई गई है,जो भगदड़ की वजह और परिस्थितियों का पता लगाने के साथ ही अपने सुझाव भी देगी ताकि भविष्य में इस तरह की घटना दुबारा न हो।न्यायिक आयोग का नेतृत्व पूर्व न्यायाधीश हर्ष कुमार कर रहे हैं।आयोग के सदस्यों में पूर्व आईएएस डीके सिंह और पूर्व आईपीएस वीके गुप्ता शामिल हैं।आयोग को पूरी जांच कर एक महीने के भीतर अपनी रिपोर्ट मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सौंपनी है। आयोग का ध्यान यह सुनिश्चित करने पर है कि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों और मेला आयोजन को और अधिक सुरक्षित बनाया जा सके।

More news