अयोध्या।राम नगरी अयोध्या में अगर आप नया साल 2025 के स्वागत करने का प्लान बना रहे हैं तो ये खबर आपके लिए बहुत खास है।राम मंदिर में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ और द्वादशी पर्व को लेकर राम नगरी में श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है।सभी होटल और धर्मशालाएं बुक हो चुकी हैं।इसके साथ ही प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ को लेकर भी श्रद्धालु राम नगरी पहुंचने वाले हैं।इसको लेकर भी सभी होटल धर्मशालाएं फुल हैं।
होटल शाने अवध के चेयरमैन शरद कपूर और होटल तिरुपति के प्रबंधक लोकेश पंत ने बताया कि नव वर्ष और भगवान रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के प्रथम वर्षगांठ को लेकर अयोध्या में श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है।इसके साथ ही शिवरात्रि और होली तक होटल सोल्ड आउट रहेंगे।इतना ही नहीं श्री राम होटल के मैनेजर ने बताया कि नए वर्ष को लेकर होटल फूल हो चुके हैं।
बता दें कि नए साल पर लोग जहां पहले गोवा और शिमला जाते थे वह अब राम नगरी अयोध्या की तरफ रुख कर रहे हैं। राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को एक साल पूरा होने वाला है।ऐसी स्थिति में हर कोई नए साल की शुरुआत रामलला का दर्शन कर करना चाहता है।
|