ब्यूरो सुनील कुमार पांडेय
अयोध्या। 16 नवंबर को रामनगरी अयोध्या में खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू की आतंकी हमले की धमकी के बाद रामनगरी की सुरक्षा व्यवस्था बेहद कड़ी दी गई है।राम मंदिर की सुरक्षा के लिए बनाए गए रेड जोन को अभेद किले में तब्दील कर दिया गया है।रामनगरी के प्रवेश द्वारों पर सुरक्षा घेरे को कड़ा कर दिया गया है।
एसपी सुरक्षा के साथ एटीएस,सीआरपीएफ और पीएसी के जवानों ने शनिवार की दोपहर रूट मार्च भी किया।रामनगरी के प्रवेश द्वार से लेकर राम जन्मभूमि परिसर तक रूट मार्च किया गया।रामनगरी के सभी प्रवेश द्वारों पर सीसीटीवी से निगरानी हो रही है।सभी बैरियरों पर सुरक्षा बल चौकन्ना हैं।रामनगरी में प्रवेश करने वाले सभी वाहनों की जबरदस्त तलाशी हो रही है। बम स्क्वायड,डॉग स्क्वायड एटीएस के साथ खुफिया एजेंसी भी अलर्ट है।
बता दें कि खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने राम मंदिर पर हमले की धमकी दी है।पन्नू ने कहा है कि 16 और 17 नवंबर को अयोध्या के राम मंदिर में हिंसा होगी।पन्नू ने वीडियो जारी कर राम मंदिर को उड़ाने की भी धमकी दी थी।
|