अयोध्या।विश्व के लोगों की जुबान पर अयोध्या शब्द हमेशा रहता है।राम मंदिर आंदोलन हो,चाहे बाबरी मस्जिद विध्वंस हो अयोध्या हमेशा सुर्खियों में रहती है।लोकसभा चुनाव में फैजाबाद लोकसभा सीट समाजवादी पार्टी के जीतने से अयोध्या एक फिर पूरे विश्व में सुर्खियों रही।अवधेश प्रसाद की यहां जीत हुई थी।अवधेश मिल्कीपुर विधानसभा से विधायक थे। अवधेश प्रसाद का फैजाबाद से सांसद बनने के बाद मिल्कीपुर सीट खाली हुई है।उत्तर प्रदेश में 10 सीटों पर उपचुनाव होना है।सपा ने मिल्कीपुर से अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद को ही उपचुनाव में प्रत्याशी बनाया है।सपा को आशा है कि लोकसभा चुनाव की तरह दलित वोट काफी बड़े हिस्से में उसके पाले में आकर जीत की राह आसान करेगा, लेकिन लगता है कि भीम आर्मी चीफ नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद ऐसा होने नहीं देंगे।
मिल्कीपुर उपचुनाव में चंद्रशेखर ने चला ये दांव
चंद्रशेखर आजाद की पार्टी आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) ने मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव में भी प्रभारी घोषित कर दिया है।रणधीर भारती (कोरी) को मिल्कीपुर का प्रभारी बनाया गया है।प्रदेश अध्यक्ष सुनील कुमार चित्तौड़ ने पार्टी के सभी लोगों से अपील भी की है कि पार्टी की तरफ से घोषित किए गए रणधीर भारती (कोरी) को तन,मन,धन से सहयोग प्रदान करें।आजाद समाज पार्टी ने इससे पहले भी चार सीटों पर प्रभारी घोषित किए हैं।यह एक तरह से कैंडिडेट घोषित करने का ही तरीका माना जाता है।
भाजपा ने भी लगाया है जोर
फैजाबाद लोकसभा में मिली पराजय के बाद भारतीय जनता पार्टी के लिए भी मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव प्रतिष्ठा बन गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खुद इस सीट का जिम्मा संभाला हुआ है।पिछले एक महीने में सीएम योगी यहां पांच बार दौरा कर चुके हैं। यहां 2022 के विधानसभा चुनाव में सपा के अवधेश प्रसाद ने भाजपा के बाबा गोरखनाथ को पराजित किया था। 2024 के लोकसभा चुनाव में अवधेश प्रसाद ने फैजाबाद लोकसभा से भाजपा सांसद लल्लू सिंह को पराजित कर दिया।
अब मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव होना है।इस बीच अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद का कथित तौर पर अपहरण,धमकी देने और मारपीट करने के आरोप में केस में फंसना सपा की चिंता को बढ़ा दिया है।सपा सांसद अवधेश प्रसाद और उनके बेटे अजीत प्रसाद ने इस केस को सियासत से प्रेरित बताया है,लेकिन फिर भी ये मामला उनकी चुनावी स्ट्रैटिजी के सामने एक मुश्किल के रूप में जरूर सामने आया है।
आपको बता दें कि मिल्कीपुर समेत 10 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है।इनमें से नौ सीटें इन पर पूर्व में चुने गए विधायकों के हाल में हुए लोकसभा चुनाव में सांसद बनने के कारण रिक्त हुई हैं,जबकि सीसामऊ विधानसभा सीट सपा विधायक इरफान सोलंकी को अयोग्य घोषित किए जाने के कारण खाली हुई है।अभी उपचुनाव के तारीख का ऐलान नहीं हुआ,लेकिन जल्द ही उपचुनाव की तारीख का ऐलान होगा।
|