सीएम योगी ने बांग्लादेश की घटना को अयोध्या-संभल जैसा बताया,बाबर का भी किया जिक्र
सीएम योगी ने बांग्लादेश की घटना को अयोध्या-संभल जैसा बताया,बाबर का भी किया जिक्र

05 Dec 2024 |  42




अयोध्या।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार सुबह रामनगरी अयोध्या पहुंचे।सीएम ने चार दिवसीय रामायण मेले का उद्घाटन किया। पांच से आठ दिसंबर तक सरयू तट स्थित रामकथा पार्क में गीत-संगीत और अध्यात्म की त्रिवेणी प्रवाहमान होगी।इस दौरान सीएम ने हनुमानगढ़ी और रामलला के दरबार में भी हाजिरी लगाई।

सीएम योगी ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार और संभल हिंसा पर बयान दिया है।सीएम ने कहा कि याद कीजिए 500 साल पहले बाबर ने जो अयोध्या में किया था,संभल में भी वही हुआ और बांग्लादेश में भी वही हो रहा है।तीनों का स्वभाव और डीएनए एक ही है।अगर कोई मानता है कि बांग्लादेश में ऐसा हो रहा है, तो वही तत्व यहां भी तैयार बैठे हैं।

सीएम योगी ने कहा कि अयोध्या सनातन धर्म की पावन पूरी में से प्रथम पूरी है। हजारों वर्षों से विश्व मानवता का मार्ग अयोध्या ने प्रशस्त किया। अयोध्या एक ऐसी भूमि जहां कोई युद्ध करने का साहस नहीं कर सकता। सीएम ने कहा कि पिछले वर्ष जनवरी में पीएम मोदी के हाथों 500 वर्षों के संघर्ष के बाद रामलला फिर से प्रतिष्ठित हुए।पीएम ने अयोध्या के नागरिकों के प्रति अपना अनुराग व्यक्त किया था। अयोध्या ने उनके साथ न्याय नहीं किया,लेकिन श्रीराम ने हर प्रकार का संरक्षण दिया।

सीएम योगी ने कहा कि 500 साल बाद प्रभु राम मंदिर में विराजमान हैं,आयोजन अयोध्या में था,लेकिन उत्सव पूरे विश्व में,दुनिया की हर समस्या का समाधान अयोध्या है,ये राग, द्वेष से मुक्त है।जब तक आस्था है तब तक भारत का बाल बाका नहीं होगा। सीएम ने कहा कि आस्था रहेगी तो भारत बना रहेगा,जो राम का नहीं वो हमारे किसी काम का नहीं है।

सीएम योगी ने कहा कि डॉक्टर लोहिया राजीनीति में आदर्शवादी थे।समाजवादी पार्टी परिवारवादी है।अपराधी गुंडों के संरक्षण के बिना यह उसी तरह तड़पते हैं,जैसे पानी बिना मछली। लोहिया के नाम पर राजनीति करेंगे लेकिन उनके आदर्श नहीं मानते।सीएम ने कहा कि उन्होंने सामाजिक एकता को तोड़ने का पूरा इंतजाम कर रखा है।ये बातें करने वाले कुछ लोग ऐसे हैं, जिनकी विदेशों में संपत्ति है। अगर यहां कोई संकट आया तो वे भाग जाएंगे। दूसरों को मरने के लिए यहीं छोड़ देंगे।

More news