रामनगरी में कड़ाके की ठंड में छूटे पुलिस के पसीने,एसएसपी को संभालना पड़ रहा है मोर्चा
रामनगरी में कड़ाके की ठंड में छूटे पुलिस के पसीने,एसएसपी को संभालना पड़ रहा है मोर्चा

30 Dec 2024 |  28





अयोध्या।रामनगरी अयोध्या में इन दिनों श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ रहा है।श्रध्दालुओं का सैलाब पहले वीकेंड पर उमड़ता था। वैसे रामनगरी में हर दिन लगभग एक लाख से अधिक श्रद्धालु रामलला का दर्शन करने के लिए आते हैं,लेकिन इन दिनों रामनगरी के मठ मंदिरों में श्रद्धालुओं की लंबी-लंबी कतारें नजर आ रही हैं।

साल का आखिरी सप्ताह चल रहा है और नए साल के पहले ही रामनगरी में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा है।हनुमानगढ़ी हो या राम मंदिर हर तरफ कई-कई किलोमीटर श्रद्धालुओं की लंबी लाइन लगी हुई है।सुरक्षाबलों की चुनौतियां बढ़ गई हैं।

हनुमानगढ़ी की बात करें तो मंदिर से राजसदन श्रृंगार हाट तक श्रद्धालुओं की लगभग दो किलोमीटर लंबी लाइन देखने को मिल रही है।ऐसा ही नजारा रामलला के दर्शन मार्ग पर भी है। लगभग दो-दो घंटे बाद श्रद्धालु दर्शन कर पा रहे हैं।जब से राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हुई है तब से श्रद्धालुओं की संख्या में भारी बढ़ोतरी हुई है।श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए अयोध्या पुलिस मुस्तैद है।खुद एसएसपी राजकरण नैय्यर ने रामलला के दर्शन मार्ग पर उमड़े श्रद्धालुओं के सुव्यवस्थित दर्शन के लिए मोर्चा संभाल रखा है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजकरण नैय्यर ने बताया कि अयोध्या में बड़ी संख्या में श्रद्धालु आ रहे हैं।मुख्यालय से हमें अतिरिक्त पुलिस बल प्राप्त हुआ है,जिनके साथ हमने सुरक्षा का एक खाका तैयार कर रखा है।एस‌एसपी ने बताया कि हमारी व्यवस्था भीड़ नियंत्रण और सुव्यवस्थित यातायात को लेकर है।इसके लिए सीनियर राजपत्रित अधिकारी के नेतृत्व में पुलिस की ड्यूटी लगाई गई है।श्रद्धालुओं को सुरक्षापूर्वक दर्शन मिल सके, इसके लिए पूरे क्षेत्र को सेक्टर और जोन में बांट दिया गया है।

More news