देव दीपावली पर गंगा घाटों से लेकर काशी में चप्पे-चप्पे पर फोर्स रहेगी तैनात,जिलों से आएंगे 464 पुलिसकर्मी
देव दीपावली पर गंगा घाटों से लेकर काशी में चप्पे-चप्पे पर फोर्स रहेगी तैनात,जिलों से आएंगे 464 पुलिसकर्मी

13 Nov 2024 |  28




वाराणसी।देवाधिदेव महादेव की नगरी काशी में देव दीपावली पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।गंगा घाटों से लेकर काशी में चप्पे- चप्पे पर पुलिस फोर्स तैनात रहेगी।वहीं देव दीपावली के लिए अन्य जिलों से 464 पुलिसकर्मी आएंगे। इनमें आठ एसीपी,छह इंस्पेक्टर,70 सब इंस्पेक्टर और 380 हेड कांस्टेबल/कांस्टेबल शामिल हैं।इसके अलावा तीन कंपनी पीएसी और एक कंपनी पीएसी बाढ़ राहत दल के जवान भी दूसरे जिले से आएंगे।गंगा घाटों की निगरानी के लिए आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) के कमांडो का दल भी आएगा।

देव दीपावली पर गंगा घाटों से लगायत क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था का खाका खींच लिया गया है।पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल के नेतृत्व में कमिश्नरेट की फोर्स चप्पे-चप्पे पर तैनात रहेगी।गंगा घाटों के किनारे की सभी इमारतों की छत पर रूफटॉप फोर्स तैनात रहेगी।सीसी कैमरों के साथ ही वॉच टॉवर से निगरानी की जाएगी।

पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने बताया कि भीड़ नियंत्रण, यातायात प्रबंधन, निगरानी और सुरक्षा की ठोस कार्ययोजना बनाई गई है।श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर रविदास घाट से नमो घाट तक गंगा को आठ सेक्टर में बांटा गया है। गंगा में 11 एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, जल पुलिस और पीएसी बाढ़ राहत दल के 460 जवान 80 मोटरबोट के साथ तैनात रहेंगे। 11 एनडीआरएफ की वॉटर एंबुलेंस भी गंगा में चिकित्सकीय सहायता के लिए मौजूद रहेगी। इसके अलावा पुलिस के सहयोग के लिए प्रमुख गंगा घाटों पर स्थानीय गोताखोर भी मौजूद रहेंगे।

More news