कटेहरी भाजपा प्रत्याशी धर्मराज निषाद का अजीबोगरीब पोस्टर,या ता अबकी जिताय द या टिक्ठी प लेटाय द


कटेहरी भाजपा प्रत्याशी धर्मराज निषाद का अजीबोगरीब पोस्टर,या ता अबकी जिताय द या टिक्ठी प लेटाय द





08 Nov 2024 |  74




अंबेडकरनगर।उत्तर प्रदेश में विधानसभा उपचुनाव का बिगुल बज चुका है।उपचुनाव को लेकर यूपी का सियासी पारा हाई है।पार्टियां एक-दूसरे पर जुबानी हमले कर रही हैं।पोस्टर वार भी जारी है।यूपी में नौ विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बटेंगे तो कटेंगे के नारे पर सियासत गरम है।इसे लेकर विपक्ष हर दिन योगी सरकार पर हमला बोल रहा है।इसी बीच अंबेडकरनगर जिले की कटेहरी विधानसभा के भारतीय जनता के प्रत्याशी धर्मराज निषाद का अजब पोस्टर चर्चा में है।धर्मराज निषाद का यह पोस्टर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस पोस्टर पर अजीबोगरीब कंटेंट लिखा है।

बता दें कि अंबेडकरनगर जिले की कटेहरी विधानसभा सीट पर उपचुनाव हो रहा है।कटेहरी से लालजी वर्मा विधायक थे। लालजी वर्मा सांसद बन गए हैं।लालजी वर्मा के इस्तीफे से कटेहरी सीट खाली हुई थी।भाजपा ने धर्मराज निषाद को टिकट दिया है।धर्मराज निषाद के नाम से विधानसभा क्षेत्र में एक होर्डिंग लगाई गई है।पोस्टर में धर्मराज निषाद की फोटो के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भी तस्वीर है।इस पोस्टर में जो लिखा है उसे पढ़कर हंसी आ जा रही है। धर्मराज निषाद ने लिखा है कि या ता अबकी जिताय द, या ता टिक्ठी प लेटाय दा। अवधी में लिखी इस लाइन का मतलब है या तो अबकी बार चुनाव में जिता दो या फिर अर्थी पर लिटा दो।

सोशल मीडिया पर यह पोस्टर जमकर वायरल हो रहा है।यह पोस्टर क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। भाजपा प्रत्याशी धर्मराज निषाद के खिलाफ कटेहरी से सपा ने लालजी वर्मा की पत्नी शोभावती वर्मा को टिकट दिया है।बसपा ने अमित वर्मा को टिकट दिया है।कटेहरी में यूपी की 8 अन्य विधानसभा सीटों के साथ 20 नवंबर को उपचुनाव होगा।

More news