अरविंद केजरीवाल के बाद अखिलेश यादव की बड़ी भविष्यवाणी,कहा-महाराष्ट्र चुनाव के बाद योगी की कुर्सी चली जाएगी
अरविंद केजरीवाल के बाद अखिलेश यादव की बड़ी भविष्यवाणी,कहा-महाराष्ट्र चुनाव के बाद योगी की कुर्सी चली जाएगी

11 Nov 2024 |  29





मुरादाबाद।उत्तर प्रदेश में नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहा है। 20 नवंबर को मतदान होगा और नतीजे 23 नवंबर को आएंगे।उपचुनाव में जीत दर्ज करने के लिए भारतीय जनता पार्टी,समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी जोरशोर से प्रचार कर रही है।कुंदरकी में सोमवार को पूर्व मुख्यमंत्री सपा मुखिया अखिलेश यादव सपा प्रत्याशी हाजी रिजवान के समर्थन में चुनावी रैली संबोधित किया।साथ ही पार्टी कार्यकर्ताओं से उपचुनाव में जीत सुनिश्चित करने का आह्वान किया।

सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कुंदरकी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है।अखिलेश ने कहा कि महाराष्ट्र चुनाव के बाद इनकी की कुर्सी छीन ली जाएगी। अखिलेश यादव ने कहा कि आजकल सरकार को अपनी कुर्सी बचाने का गुस्सा है,क्योंकि दिल्लीवालों ने तय कर लिया है कि महाराष्ट्र के चुनाव के बाद इनकी कुर्सी बचेगी नहीं।

सीएम योगी पर निशाना साधते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि ये दिल्ली गए थे और चाहते थे कि अपना कुछ बनवा लें, लेकिन अपना कुछ न बना पाएं,सब कार्यवाहक चल रहा है,ये कानून व्यवस्था की बहुत दुहाई देते हैं,लेकिन इनका सबसे बड़ा पुलिस अधिकारी अभी तक कार्यवाहक है,परमानेंट नहीं हो पाया।दिल्ली वाले इंतजार कर रहे हैं कि कब कुर्सी छीन लें।

अखिलेश यादव ने कहा कि मैं आपको भरोसा दिला रहा हूं कि महाराष्ट्र में भाजपा हारेगी और यूपी में कुर्सी छीन ली जाएगी। अखिलेश ने कहा कि इनकी (सीएम योगी) कुर्सी तभी चली गई होती, जब इन्हें लगा कि नजूल की जमीन मुसलमान भाइयों की जमीन है।जब सब विधायक इकट्ठे हुए और कहा कि कुर्सी छीन लेंगे तब वह डर गए और कानून को वापस ले लिया।

अखिलेश यादव ने कहा कि लोकसभा का परिणाम पूरा देश देख रहा है।पीडीए,इंडिया गठबंधन ने भाजपा को हरा दिया है। भाजपा के चारों खाने चित हो गए है।ये लोग पीडीए से घबराए हुए हैं,ये लोग नकारात्मक राजनीति करने वाले लोग हैं।

पीडीए को लेकर सीएम योगी के बयान पर अखिलेश यादव ने कहा कि हमारे मुख्यमंत्री जी को अंग्रेजी नहीं आती है।सीएम ने पीडीए का फुलफॉर्म गलत बता दिया है।उनसे पूछना चाहिए कि पीडीए में H कहां से आ गया,असल में पीडीए से इनके पेट में दर्द है।

अखिलेश यादव ने कहा कि ये दलित,पिछड़ों,अल्पसंख्यकों से नफरत करते हैं।डीएपी में भी पीडीए है इसलिए किसान को खाद नहीं मिल रही है।लाठी चलाने वालों याद रखना ऐसी ही सेवा मिलेगी।प्रयागराज में छात्रों को लाठी मारी जा रही है।इनके पास वोट होता तो वेशभूषा न बदलना पड़ता है।

अखिलेश यादव ने कहा कि सुना है वेशभूषा बदलकर वोट मांगे जा रहे हैं। अखिलेश ने कहा कि सीता मां का अपहरण भी वेशभूषा बदलकर हुआ था।इन्हें पीडीए से नफरत है। सीएम आवास गंगाजल से धुलवाया था।घूम-घूमकर बता रहे कि हम माफिया हैं। अखिलेश ने कहा कि ये लोग आइना देखकर नहीं निकलते क्या है।सरकार पर लगातार कोर्ट जुर्माना लगा रहा है।

More news