कार्तिक पूणिमा स्नान और 14 कोसी परिक्रमा से पूरब से लेकर पश्चिम तक कई जिलों में रूट डायवर्जन
कार्तिक पूणिमा स्नान और 14 कोसी परिक्रमा से पूरब से लेकर पश्चिम तक कई जिलों में रूट डायवर्जन

09 Nov 2024 |  71





हापुड़/अयोध्या।पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कार्तिक पूर्णिमा गंगा मेला को लेकर हापुड़ यातायात पुलिस ने ट्रैफिक रूट डायवर्जन प्लान जारी किया है। 10 नवंबर दोपहर 12 बजे से 16 नवंबर रात 12 बजे तक यह डायवर्जन प्लान लागू रहेगा। श्रद्धालुओं को किसी तरह की आने-जाने की दिक्कत न हो इसको लेकर पुलिस प्रयासरत है।अयोध्या में 14 कोसी परिक्रमा के लिए अवध और पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई जिलों के लिए डायवर्जन लागू किया जा रहा है।

डायवर्जन प्लान

दिल्ली से मुरादाबाद जाने वाला यातायात दिल्ली से वाया डासना ईस्टर्न पैरीफेरल रोड सिकन्दराबाद (बुलन्दशहर) बुलन्दशहर नरौरा डिबाई -बबराला-बहजोई-चन्दौसी होते हुए अपने गन्तवय को जायेगा। मेरठ से मुरादाबाद जाने वाला यातायात मेरठ वाया मवाना
रोड-मीरापुरबैराज-बिजनौर-सिटी-नगीना-धामपुर-कांठ-छजलैट होते हुए अपने गंतव्य को जाएगा।

मुरादाबाद से गाजियाबाद, दिल्ली की ओर जाने वाला यातायात

मुरादाबाद वाया छजलैट-कांठ-धामपुर-नगीना-बिजनौर-मीरापुर बैराज मवाना मेरठ से गाजियाबाद होते हुए गंतव्य को जाएगा। मुरादाबाद और अमरोहा से वाया जोया-नोगांवा सादत-नूरपुर-हल्दौर- बिजनौर-मीरापुर बैराज-मवाना-मेरठ से गाजियाबाद होते हुए गंतव्य को जाएगा।

गजरौला से दिल्ली और गाजियाबाद की ओर जाने वाला यातायात

गजरौला चौपला से वाया मंडी धनौरा-चांदपुर हल्दौर बिजनौर-मीरापुर बैराज मवाना-मेरठ से गाजियाबाद होते हुए गंतव्य को जाएगा।

मेरठ से बुलंदशहर, संभल और रामपुर की ओर जाने वाला यातायात

किठौर (मेरठ) वाया मुदाफरा-टियाला अन्डर पास-ततारपुर चौराहा-सोना पट्रोल पम्प चौराहा (एन.एच 334) - गुलावटी-नरौरा-बबराला-बहजोई चन्दौसी के रास्ते अपने गंतव्य को जाएगा।

हापुड़ शहर के अंदर डायवर्जन प्लान

दिल्ली,पंजाब,हरियाणा और राजस्थान की ओर से आकर मुरादाबाद,बरेली की ओर जाने वाले भारी वाहन लाल कुआं से दादरी,सिकंदराबाद और डासना से पेरिफेरल एक्सप्रेसवे होते हुए दादरी जीटी रोड उतरकर सिकदंराबाद, बुलन्दशहर, नरोरा, बबराला, बहजोई, डिबाई, चन्दौसी के रास्ते होकर मुरादाबाद को जाएंगे।अगर कोई भारी वाहन किसी कारण डासना से छिजारसी टोल प्लाजा पर आता है तो ऐसे वाहनो को यू टर्न कराकर वापस पेरिफेरल एक्सप्रेसवे की ओर भेजा जाएगा।

गाजियाबाद से मुरादाबाद,बरेली जाने वाला यातायात

गाजियाबाद की ओर से आकर मुरादाबाद,बरेली की ओर जाने वाले भारी वाहन सोना पेट्रोल पंप से होकर गुलावटी बुलंदशहर,नरोरा,बबराला,बहजोई,डिबाई,चन्दौसी के रास्ते होकर मुरादाबाद को जाएंगे।हापुड से बुलन्दशहर, संभल, मुरादाबाद, रामपुर और बरेली की ओर जाने वाले वाहन सोना पेट्रोल पम्प से होकर गुलावटी,बुलन्दशहर,नरोरा, बबराला, बहजोई, डिबाई, चन्दौसी के रास्ते होकर मुरादाबाद को जायेगें।अलीगढ़, बुलंदशहर की ओर से आने वाले यातायात अलीगढ़, बुलंदशहर की ओर से आकर मेरठ, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, हरिद्वार व देहरादून की ओर जाने वाले सभी प्रकार के भारी वाहन सोना पेट्रोल पंप से ततारपुर चौराहा, टियाला अंडरपास होते हुए गंतव्य को जाएंगे।

मेरठ से बुलंदशहर,अलीगढ़ की ओर जाने वाला यातायात

मेरठ से आकर टियाला अंडरपास, ततारपुर चौराहा, सोना पेट्रोल पंप से गुलावटी की ओर अपने गंतव्य को जाएंगे। दिल्ली की तरफ से शाहजहांपुर,बरेली,लखनऊ को जाने वाले लंबे रूट की बसें,पिकअप स्याना से डायवर्ट कराकर बुलन्दशहर, नरोरा, बबराला, बहजोई, डिबाई, चन्दौसी के रास्ते होकर गंतव्य को जाएंगे।

अयोध्या में 14 कोसी परिक्रमा से दो दिन बदला रहेगा ट्रैफिक

अयोध्या में चौदह कोसी परिक्रमा से शनिवार से रविवार शाम छह बजे तक भारी वाहनों का आवागमन बदला रहेगा। यातायात विभाग ने दो दिनों के लिए रूट डायवर्ट प्लान जारी किया है। लखनऊ,कानपुर,सीतापुर,गोंडा,प्रयागराज, अम्बेडकरनगर,रायबरेली से अयोध्या जाने वाले भारी वाहन बदले हुए मार्ग से आवागमन कर सकेंगे।

ऐसे होगा आवागमन

कानपुर की तरफ से आने वाले वाहन उन्नाव,मौरावां, मोहनलालगंज,गोसाईंगंज,चांद सराय से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे होकर बस्ती और गोरखपुर जा सकेंगे।

लखनऊ में आगरा एक्सप्रेस-वे से आनेवाले वाहन मोहान, जुनाबगंज,मोहनलालगंज,गोसाईंगंज से पूर्वांचल एक्सप्रेसवे होकर बस्ती और गोरखपुर जा सकेंगे।

सीतापुर से आनेवाले वाहन आईआईएम रोड दुबग्गा से आलमबाग,नहरिया से शहीदपथ होते हुए अहिमामऊ होकर पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से जा सकेंगे।

लखनऊ की ओर से अयोध्या होकर गोरखपुर,बस्ती की ओर जाने वाले वाहन बाराबंकी से जरवल रोड,गोंडा,मनकापुर, हर्रैया,बस्ती,गोरखपुर की ओर जा सकेंगे।

गोंडा,बलरामपुर से अयोध्या होकर लखनऊ और बाराबंकी आनेवाले वाहन कर्नैलगंज,जरवल रोड,रामनगर चौराहा होते हुए बाराबंकी और लखनऊ जा सकेंगे।

प्रयागराज और सुल्तानपुर से अयोध्या होकर बस्ती और गोरखपुर जाने वाले वाहनों को पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से अम्बेडकरनगर होते हुए बस्ती,गोरखपुर जा सकेंगे।

आजमगढ़,अम्बेडकरनगर से अयोध्या होकर लखनऊ जाने वाले वाहनों को अम्बेडकरनगर से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के रास्ते आवागमन करना होगा।

गोरखपुर, बस्ती से आने वाले भारी वाहनों को कलवारी, टांडा होते हुए पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से लखनऊ की ओर डायवर्ट किया जाएगा।

बहाराइच से बारांबकी और लखनऊ जने वाले भारी वाहनों को टिकोरा मोड़ से चहलारी पुल से रेउसा-बिसवां से सिधौली होकर आवागमन करना होगा।

बाराबंकी में पुल क्षतिग्रस्त, एक्सप्रेस-वे पर बढ़ेगा लोड

अयोध्या में चौदह कोसी परिक्रमा से ट्रैफिक डायवर्जन के दौरान बाराबंकी में मरकामऊ का पुल क्षतिग्रस्त होने के कारण भारी वाहनों का गुजरना प्रतिबंधित कर दिया गया है। ऐसी स्थिति में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर ट्रैफिक लोड बढ़ना तय हैं। हलांकि ट्रैफिक पुलिस की तैनाती एक्सप्रेस-वे पर भी की गई है, ताकि ट्रैफिक चलता रहे।

More news