यूपी विस उपचुनाव:सीएम योगी की पश्चिम यूपी में धुंआधार रैलियां,गाजियाबाद,मीरापुर और कुंदरकी में जनसभा को करेंगे संबोधित
यूपी विस उपचुनाव:सीएम योगी की पश्चिम यूपी में धुंआधार रैलियां,गाजियाबाद,मीरापुर और कुंदरकी में जनसभा को करेंगे संबोधित

08 Nov 2024 |  43





लखनऊ।उत्तर प्रदेश में नौ विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव को लेकर सियासत गरम है।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ विधानसभा उपचुनाव में अपने प्रचार अभियान की शुरुआत पश्चिम उत्तर प्रदेश से शुरू करने जा रहे हैं। सीएम शुक्रवार को गाजियाबाद,मीरापुर और कुंदरकी में जनसभा को संबोधित करेंगे।सीएम तीन दिन में उपचुनाव वाली 9 विधानसभा सीटों पर ताबड़तोड़ रैलियां करेंगे।सीएम तीन दिन में तीन-तीन विधानसभा में जनसभा को संबोधित करेंगे और भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में माहौल बनाएंगे।उपचुनाव की तारीख आगे बढ़ने से सीएम एक और राउंड का प्रचार 9 विधानसभा सीटों पर कर सकते हैं। सीएम के अलावा दोनों डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और बृजेश पाठक भी अलग-स्लैग रैलियां कर रहे हैं।

बता दें कि सीएम योगी आज शुक्रवार सबसे पहले मुजफ्फरनगर के मोरना में जनसभा करेंगे।सीएम के साथ राष्ट्रिय लोकदल के जयंत चौधरी भी मंच को साझा करेंगे।इसके बाद सीएम डेढ़ बजे मुरादाबाद की कुंदरकी विधानसभा पहुंचेंगे।यहां भदासना के महर्षि दयानंद सरस्वती लॉ कॉलेज में एक जनसभा को संबोधित करेंगे।दोपहर तीन बजे सीएम गाजियाबाद के लिए रवाना होंगे।यहां एक चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। 9 नवंबर शनिवार को सीएम करहल, खैर और सीसामऊ में चुनावी जनसभा करेंगे।रविवार को सीएम कटेहरी,फूलपुर और मझवां में प्रचार करेंगे।

More news