संभल।उत्तर प्रदेश के संभल जिले के एक सीओ का सोशल मीडिया पर वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।वीडियो में भक्ति में लीन होकर सीओ एक धार्मिक कार्यक्रम में भजन गा रहे हैं।इससे पहले भी सीओ के कई वीडियो वायरल हो चुके हैं।
सीओ अनुज चौधरी का माता दरबार में भजन सुनाने का वीडियो खूब वायरल हो रहा है।सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो देखकर लोग अनुज चौधरी की तारीफ कर रहे हैं।
सीओ अनुज चौधरी को माता रानी के भक्ति लीन और भजन गाते हुए देखकर लोगों ने सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है।एक यूजर्स ने लिखा कि यूपी पुलिस के ये अफसर हैं रियल लाइफ दंबंग।वहीं दूसरे यूजर्स ने लिखा की बॉडी देखते ही अपराधी की रूह कांप जाती है।
बता दें कि ये वही सीओ अनुज चौधरी हैं,जिन्होंने समाजवादी सरकार में रामपुर में सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान की क्लास लगाई थी।आजम और सीओ अनुज चौधरी में बहस का वीडियो जमकर वायरल हुआ था।मूल रूप से मुजफ्फनगर जिले के बढेडी के रहने वाले सीओ अनुज चौधरी अंतर्राष्ट्रीय पहलवान रहे हैं।दंगल से गोरखपुर हॉस्टल तक का सफर तय कर कुश्ती सीखी। अनुज चौधरी 84 किलोग्राम भार वर्ग में 13 साल तक राष्ट्रीय चैंपियन रहे।
बता दें कि सपा नेता आजम खान और सीओ अनुज चौधरी में चेकिंग को लेकर बहस हुई थी।आजम ने सीओ अनुज चौधरी से कहा था कि अखिलेश का एहसान याद है,जिस पर अनुज चौधरी ने कहा कि एहसान कैसा हम पहलवान थे,अर्जुन अवॉर्ड मिला है।आजम को जवाब देते हुए अनुज चौधरी ने कहा था कि अर्जुन अवॉर्ड किसी के एहसान से नहीं मिलता है।
|