डोनाल्ड ट्रंप की जीत से संगम नगरी के लोगों में खुशी, जानें क्या कहा
डोनाल्ड ट्रंप की जीत से संगम नगरी के लोगों में खुशी, जानें क्या कहा

06 Nov 2024 |  58





प्रयागराज। विश्व के सबसे शक्तिशाली देश अमेरिका में हुए राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप ने जीत हासिल की है। ट्रंप को 277 इलेक्टोरल वोट मिले और कमला हैरिस को 224 इलेक्टोरल वोट मिले।भारत के भी कई सारे लोग अमेरिकी चुनावों में डोनाल्ड ट्रंप का साथ दे रहे थे।हाल ही में बांग्लादेश में हुए हिंदुओं पर अत्याचार को लेकर ट्रंप ने अपना मत जाहिर किया था।ट्रंप ने भारत से रिश्ता मजबूत और विश्वसनीय बनाने के लिए भी बात की थी।यही वजह है कि आज अमेरिका में हुए राष्ट्रपति चुनाव की जीत का जश्न भारत के लोग भी मना रहे हैं।

अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप के 47वें राष्ट्रपति चुने जाने पर संगम पर लोगों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाते हुए हिंदी-हिंदू हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे के साथ सनातन धर्म का जयकारा लगाते हुए नजर आए।इस दौरान लोगों ने डोनाल्ड ट्रंप की तस्वीर के साथ जश्न मनाते हुए उनकी फोटो को भी मिठाई खिलाई।जहां एक ओर संगम पर छठ महापर्व पर सांस्कृतिक कार्यक्रम चल रहे हैं तो इसी बीच भारत के लोग यूएस रिजल्ट पर अलग-अलग तरीके से प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

संगम पर एक दूसरे को मिठाई खिलाते हुए प्रयागराज के महापौर गणेश केसरवानी ने डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति चुने जाने पर शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह भारत के लिए अच्छी खबर है, क्योंकि डोनाल्ड ट्रंप आतंकवाद और कट्टरवाद के खिलाफ हमेशा मुखर रहते हुए कड़ी कार्रवाई की भी बात करते हैं। महापौर ने कहा कि बांग्लादेश में हुए हिंदुओं पर अत्याचार को लेकर भी डोनाल्ड ट्रंप ने आवाज उठाई।

सरदार पतविंदर सिंह ने कि भारत के अलावा दुनिया में करोड़ हिंदू मौजूद हैं, जिन पर आए दिन अत्याचार होते रहते हैं।ऐसे में डोनाल्ड ट्रंप भी भारतीयों के अलावा ऐसे राष्ट्रपति होंगे, जो हिंदुओं की रक्षा के लिए कदम उठाएंगे, क्योंकि उन्होंने अमेरिकी चुनाव में मुखर होकर सनातन धर्म की बात की हिंदू की बात की।

More news