राहुल गांधी और जाति को लेकर संसद में अनुराग ठाकुर ने ऐसा क्या कह दिया जिस पर भड़क उठे अखिलेश
राहुल गांधी और जाति को लेकर संसद में अनुराग ठाकुर ने ऐसा क्या कह दिया जिस पर भड़क उठे अखिलेश

30 Jul 2024 |  71




न‌ई दिल्ली।लोकसभा में बजट सत्र के सातवें दिन मंगलवार को जोरदार हंगामा देखने को मिला।बजट को लेकर हुई चर्चा में समाजवादी पार्टी के मुखिया कन्नौज से सांसद अखिलेश यादव और भारतीय जनता पार्टी के सांसद अनुराग ठाकुर के बीच जमकर बहस हुई।जातिगत जनगणना,अग्निवीर के मुद्दों को लेकर लोकसभा में सत्ता और विपक्ष के बीच जोरदार हंगामा हुआ।चर्चा के दौरान भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर द्वारा राहुल गांधी की जाति पर सवाल खड़ा करने को लेकर लोकसभा में हंगामा हुआ।अनुराग ठाकुर ने कहा कि जिनकी अपनी जाति का पता नहीं वो आज जाति जनगणना की बात करते हैं। अनुराग ठाकुर के इस बयान पर हंगामा हो गया। अखिलेश यादव अनुराग ठाकुर के इस बयान से खासा नाराज नजर आए।

इस बात पर सदन में भड़के अखिलेश

लोकसभा में चर्चा के दौरान अनुराग ठाकुर ने कह दिया कि जिनकी जाति का पता नहीं वो जाति जनगणना की बात करते हैं।अनुराग ठाकुर के इस बयान से विपक्षी सांसद बेहद नाराज होकर हंगामा करने लगे।हालांकि अनुराग ठाकुर ने अपने बचाव में कहा कि उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया।वहीं इस पर अखिलेश यादव ने कहा कि माननीय मंत्री रहे हैं,बड़े दल के नेता हैं,दुर्योधन तक यहां ले आए,इनसे पूछना चाहता हूं, आपने जाति कैसे पूछ ली ये बताएं बस,कैसे पूछोगे जाति, आप जाति नहीं पूछ सकते।वहीं अनुराग ठाकुर ने कहा कि उस समय के प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने कहा था कि हम आरक्षण का विरोध करते हैं।ये तय करें कि वे सही थे या ये सही हैं।उसको लागू कर दिया होता तो आज ओबीसी के अधिकारी भी ज्यादा होते। इन्होंने ओबीसी कमीशन को संवैधानिक दर्जा तक नहीं दिया।पीएम मोदी ने दिया।

सदन में जोरदार हंगामा

बता दें कि इससे पहले कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा कि जो भी दलित-पिछड़ों की बात करता है उसे गाली खानी ही पड़ती है। राहुल गांधी ने कहा कि आपको जितनी गाली देनी है दीजिए हम खुशी से लेंगे,जिस तरह से महाभारत में अर्जुन को केवल मछली की आंख दिख रही थी उसी तरह मुझे केवल जाति जनगणना दिख रही है। अनुराग ठाकुर ने मुझे गाली दी है।मैं एक लड़ाई लड़ रहा हूं और मुझे इनकी माफी नहीं चाहिए।

More news