दिल्ली में मुख्यमंत्री जय भीम योजना फिर से शुरू, एससी-एसटी स्टूडेंट को हर महीने मिलेंगे 2500 रुपये
दिल्ली में मुख्यमंत्री जय भीम योजना फिर से शुरू,
एससी-एसटी स्टूडेंट को हर महीने मिलेंगे 2500 रुपये

18 Oct 2024 |  33




नई दिल्ली।दिल्ली में एससी-एसटी समाज के बच्चों के लिए मुख्यमंत्री जय भीम योजना फिर से शुरू की गई।इस बारे में दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जानकारी दी। इस योजना के तहत एससी-एसटी समाज के बच्चों को कोचिंग के लिए प्रतिमाह 25 सौ रुपये मिलते हैं।अरविंद केजरीवाल के मुताबिक पहले कोरोना और फिर बाद में उनके जेल जाने के चलते साजिशन इस योजना को बंद कर दिया गया था जो अब फिर से शुरू कर दी गई है।

अरविंद केजरीवाल ने यह भी बताया कि दिल्ली में बेहद महत्वपूर्ण फरिश्ते योजना भी बंद कर दी गई थी,लेकिन अब वह फिर से शुरू कर दी गई है।इस योजना के तहत अगर दिल्ली की सीमा रेखा में किसी भी व्यक्ति का एक्सीडेंट होता है तो उसको अस्पताल पहुंचने वाले को इनाम तो मिलता है साथ ही घायल व्यक्ति के पूरे इलाज का खर्चा दिल्ली सरकार उठाती है फिर चाहे वह सरकारी अस्पताल हो या फिर प्राइवेट अस्पताल।

More news