नई दिल्ली।नया साल 2025 के जश्न को लेकर लोग अभी से पार्टी के मूड में आ गए हैं। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में नए साल को लेकर सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी गई है।दिल्ली पुलिस ने लोगों की सुरक्षा और शांतिपूर्ण जश्न सुनिश्चित करने के लिए व्यापक सुरक्षा व्यवस्था लागू की है।हर साल राजधानी दिल्ली के हौज खास विलेज इलाके में बड़ी संख्या में लोग देर रात पार्टी के लिए पहुंचते हैं।
शराब पीकर न चलाएं गाड़ी
दिल्ली पुलिस ने कहा कि सार्वजनिक समारोह वाली जगहों पर सतर्कता बढ़ा दी गई है।प्रभावी भीड़ प्रबंधन और किसी भी घटना के लिए त्वरित प्रतिक्रिया के लिए टीम को अलर्ट मोड पर रखा गया है।नए साल के मौके पर लोग शराब पीकर गाड़ी ने चलाएं नहीं तो पुलिस की ओर से सख्त कार्रवाई की जाएगी।वाहन के चालान काटने के साथ ही कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए खास तौर पर पुलिस की टीम तैयार है।
ब्रेथ एनालाइजर मशीन से चेक होगा अल्कोहल
दिल्ली पुलिस ने कहा कि जगह-जगह पर चेक प्वाइंट बनाएं हैं।यहां पर चारपाहिया और दुपहिया वाहनों को रोककर ब्रेथ एनालाइजर मशीन से अल्कोहल को चेक किया जाएगा। पुलिस के 27 चेक प्वाइंट बनाए गए हैं।
14 क्विक रिस्पॉन्स टीम तैनात
दिल्ली पुलिस ने कहा में अलग-अलग जगहों पर 14 क्विक रिस्पॉन्स टीम को तैनात किया गया है। बड़ी संख्या में पीसीआर वैन की तैनाती की गई है। दक्षिण पश्चिम जिले में 16 पीसीआर वैन को तैनात किया गया है।
35 प्रमुख स्थानों की पहचान
दिल्ली पुलिस ने कहा कि 35 प्रमुख स्थानों की पहचान की है। जहां पर नए साल के मौके पर सुरक्षा व्यवस्था काफी कड़ी की जाएगी।लोगों को किसी भी तरह की परेशानी न हो इसके लिए भी पुलिस की टीम सहायता के लिए तैयार रहेगी।
बस स्टॉप पर भी तैनात होगी पुलिस
दिल्ली पुलिस ने कहा कि दक्षिण पश्चिम जिले में 15 मॉल, मोटल,सिनेमा हॉल और अन्य लोकप्रिय सभा स्थलों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है।किसी भी तरह की अप्रिय घटनाओं को रोकने के लिए 21 बस स्टॉप पर पर्याप्त पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं।
होटलों की बढ़ाई गई सुरक्षा
दिल्ली पुलिस ने कहा कि संवेदनशील मार्गों पर गश्त और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए 60 मोटरसाइकिलों पर पुलिस की टीम अलर्ट रहेगी। 8 प्रमुख होटलों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। हौज खास विलेज के डियर पार्क के पास पुलिस की टीम अलग से तैनात की गई है।
|