दिल्ली में सांसों पर संकट,अगले छह दिन दिल्ली वालों के लिए भारी,बेहद खराब हवा में लेनी होंगी सांसें,फेफड़ों में घुलेगा जहर,घुटेगा दम
दिल्ली में सांसों पर संकट,अगले छह दिन दिल्ली वालों के लिए भारी,बेहद खराब हवा में लेनी होंगी सांसें,फेफड़ों में घुलेगा जहर,घुटेगा दम

27 Oct 2024 |  107





नई दिल्ली।देश की राजधानी दिल्ली में रविवार से अगले छह दिन तक दिल्ली के लोगों को बेहद खराब हवा में सांस लेनी पड़ेगी।केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) का पूर्वानुमान है कि वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 300 के पार रह सकता है।ऐसे में लोगों को वायु प्रदूषण और परेशान करेगा। शनिवार को हवा की दिशा और गति बदलने से वायु प्रदूषण के स्तर में कमी दर्ज की गई। हालांकि लोगों ने खराब हवा में सांस ली। दिल्ली का एक्यूआई 255 दर्ज किया गया। यह शुक्रवार की तुलना में 15 सूचकांक कम है।

आनंद विहार, रोहिणी, द्वारका, मुंडका और बवाना सहित 11 इलाकों में एक्यूआई 300 के पार रहा। यह बेहद खराब श्रेणी में हवा है, जबकि डीटीयू, अशोक विहार, आईटीओ समेत 20 इलाकों में हवा खराब श्रेणी में रही। भारतीय उष्णदेशीय मौसम विज्ञान संस्थान (आईआईटीएम) के मुताबिक शनिवार को हवा पश्चिम से उत्तर-पूर्व दिशा से चली। इस दौरान हवा की गति 8 से 12 किलोमीटर प्रतिघंटा रही।

रविवार को हवा पूर्व से उत्तर-पश्चिम से पूर्व दिशा से चलने का अनुमान है। इस दौरान हवा की गति छह से 10 किलोमीटर प्रतिघंटे से चलेगी। वेंटिलेशन इंडेक्स 5600 घनमीटर प्रति सेकेंड रही। 24 घंटे के भीतर वेंटिलेशन इंडेक्स 1500 घनमीटर प्रति सेकेंड रहने का अनुमान है।

डिसिजन स्पोर्ट सिस्टम (डीएसएस) के मुताबिक शनिवार को हवा में ट्रांसपोर्ट से होने वाले प्रदूषण की हिस्सेदारी 14.808 फीसदी, कूड़ा जलने से होने वाले प्रदूषण की हिस्सेदारी 1.468 फीसदी रही, जबकि शुक्रवार को पराली के धुएं की हिस्सेदारी 14.603 फीसदी रही।

एनसीआर प्रदूषित

दिल्ली255,गाजियाबाद256,ग्रेटर नोएडा232,नोएडा209,फरीदाबाद170,गुरुग्राम146 एक्यूआई।(नोट: आंकड़े सीपीसीबी के मुताबिक)


राजधानी दिल्ली के विभिन्न इलाकों में अधिकतम एक्यूआई दर्ज
आनंद विहार-376
जहांगीरपुरी-333
वजीरपुर-312
मुंडका-303
एनएसआईटी द्वारका-279
नजफगढ़-200(नोट : यह सभी आंकड़े सीपीसीबी के मुताबिक)


बता दें कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में दिन में लोगों को गर्मी परेशान कर रही है तो वहीं सुबह-शाम गुलाबी ठंड का अहसास होने लगा है। शनिवार को अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक के साथ 33 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक के साथ 18.6 डिग्री सेल्सियस रहा। रिज में सबसे कम न्यूनतम तापमान 15.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। मौसम विभाग का अनुमान है कि रविवार को अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है।

More news