तबादला होने के बाद वर्षों से जमे पुलिसकर्मी नहीं हुए रिलीव,खबर चलने के बाद जिला प्रशासन में हुई हलचल,मामला 1 दिन में ही हुआ ठंडा
तबादला होने के बाद वर्षों से जमे पुलिसकर्मी नहीं हुए रिलीव,खबर चलने के बाद जिला प्रशासन में हुई हलचल,मामला 1 दिन में ही हुआ ठंडा

26 Apr 2025 |  133





अमेठी।स्वराज सवेरा द्वारा जनपद अमेठी में वर्षों से जमे पुलिसकर्मियों की बीते दिनों खबर चलने के बाद प्रशासन में थोड़ी सी हलचल नजर आई थी,लेकिन मामला फिर से ठंडे बस्ते में चला गया है।आखिर क्या कारण है कि आईजी रेंज अयोध्या तक के आदेशों को धता बता दिया गया है।

आपको बता दें कि एसपी ऑफिस में तैनात प्रशांत कुमार मिश्रा,महिला थानाध्यक्ष ममता रावत समेत दर्जनभर से ज्यादा पुलिसकर्मियों का आईजी रेंज अयोध्या ने वर्षो पहले गैर जनपद तबादला कर दिया था,लेकिन आज उक्त गैर जनपद स्थानांतरित पुलिस कर्मियों को अब तक रिलीव नही किया गया है।लगभग ढाई वर्ष से ज्यादा समय पहले एसपी ऑफिस में तैनात कांस्टेबल प्रशांत कुमार मिश्रा और लगभग चार वर्ष से जिले के महिला थाने पर काबिज ममता रावत का तबादला आईजी रेंज अयोध्या द्वारा गैर जनपद हुआ था,क्या कारण है कि दोनों पुलिसकर्मियों को अभी तक जिले से रिलीव नहीं किया गया है।आखिर इन पुलिसकर्मियों पर किसका वरदहस्त है ,या यह जनपद के वरिष्ठ अधिकारियों की लचर कार्यशैली है।जनपद में तरह तरह की आम चर्चा है,जिसमें लोग इन पुलिस कर्मियों पर गंभीर आरोपों की बात करती है,लेकिन उन आरोपों की पुष्टि न होने के कारण लिखने मे असमर्थ है।

अमेठी पुलिस महकमें में भ्रष्टाचार और सत्ताधारी नेताओं का चरण वंदन इस कदर हावी है कि जिले के सर्किल तिलोई में तैनात क्षेत्राधिकारी डॉक्टर अजय कुमार सिंह लगभग चार वर्षों से अधिक तिलोई सर्किल में अंगद की तरह पांव जमाए बैठे हैं।लोकसभा चुनाव के दौरान चुनाव आयोग का निर्देश था कि जो भी पुलिसकर्मी तीन वर्ष से एक ही सर्किल में जमे हैं,उन्हें लोकसभा चुनाव के पहले हटाया जाए,इसके बावजूद भी डॉक्टर अजय कुमार सिंह तिलोई सर्किल में तैनात होकर पंचायत चुनाव,जायस नगर निकाय चुनाव,विधानसभा चुनाव,लोकसभा चुनाव,कई ग्राम सभाओं के उप पंचायत चुनाव संपन्न करा चुके हैं।इस दौरान इनको तिलोई में तैनात हुए लगभग चार वर्ष से अधिक हो रहा है।बावजूद शासन इन पर मेहरबान है।

सूत्रों की माने तो तिलोई सीओ डॉक्टर अजय कुमार सिंह मुअसं 0283/18 में एक युवती के साथ घर में बंधक बनाकर मारपीट और जबरन दुष्कर्म के आरोपी और म्रतक आश्रित भी हैं,जो अभी तक रिक्रूट वेतन पर हैं।बावजूद महकमा नियमों को ताकपर रख इन्हें चार्ज थमाकर जनसामान्य का शोषण करवा रहा है।

एसपी ऑफिस,कार्यालय समेत जिलेभर के थानो में दर्जनों पुलिसकर्मी ऐसे हैं,जिनका वर्षो पहले आईजी रेंज अयोध्या द्वारा गैर जनपद तबादला हो चुका है, इसके बाद भी यह पुलिसकर्मी सत्ताधारी फलाने ढमाके नेताओं की चरण वंदना के सहारे जिले में ही अंगद की तरह पांव जमाए आम जनता का खून निचोड़ कर पी रहे हैं।शासन प्रशासन भी इन्हें आंख मूंदकर खुला संरंक्षण दे रहा है।

More news