
हमीरपुर।उत्तर प्रदेश के हमीरपुर में शादी एक शादी की जमकर चर्चा हो रही है।शादी समारोह के दौरान दूल्हे के दोस्त स्टेज पर चढ़ गए और दूल्हा-दुल्हन को ऐसा गिफ्ट दिया,जिसे देखकर घराती और बाराती चौंक गए।दूल्हा पसीने से तर हो गया तो वहीं दुल्हन अपनी हंसी रोक नहीं पाई।यह गिफ्ट नीला ड्रम था।नीला ड्रम गिफ्ट दिए जाने की फोटो-वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।
जब से मेरठ का सौरभ हत्याकांड सामने आया है,तब से नीले ड्रम को लेकर कई मीम्स बनने लगे हैं,क्योंकि सौरभ की हत्या कर उसकी पत्नी मुस्कान ने लाश को काटकर नीले ड्रम में भर दिया था।दोस्तों ने नीले ड्रम को मजाक के तौर पर गिफ्ट किया,लेकिन कई यूजर इस पर आपत्ति जता रहे हैं।यूजरों का कहना है कि ये सौरभ हत्याकांड का एक तरह से मजाक बनाया जा रहा है। वहीं कई यूजर इस गिफ्ट को लेकर चटकारे भी ले रहे हैं।
जिले के राठ कोतवाली क्षेत्र के मंगरौल गांव के रहने वाले शैलेन्द्र राजपूत का रिश्ता रिहुंटा गांव की सीमा के साथ तय हुआ था।दोनों की शादी के लिए राठ कस्बे के मैरिज गार्डन में इंतजाम किया गया था।बैंड बाजे के साथ दूल्हा सेहरा बांधकर निकला,बारातियों ने जमकर डांस किया,बारातियों के मैरिज गार्डन पहुंचने पर कन्या पक्ष के लोगों ने बारात की अगवानी की,द्वारचार के बाद टीके की रस्म हुई,फिर शादी के स्टेज में जयमाला की रस्में सम्पन्न कराई गई, दूल्हा और दुल्हन ने एक दूसरे को वरमाला पहनाई।जयमाल कार्यक्रम के दौरान वर और कन्या पक्ष के लोगों ने दूल्हा,दुल्हन के साथ तस्वीरें खिंचवाई,इसी बीच दूल्हे के ऐसे कुछ दोस्त जयमाल कार्यक्रम में स्टेज पर नीला ड्रम लेकर गिफ्ट देने पहुंच गए,जिन्हें देख दूल्हा समेत बाराती और घराती चौंक गए।दोस्तों ने दूल्हा और दुल्हन को एक बड़ा सा नीला ड्रम तोहफे में देकर दोनों को आशीर्वाद दिया,फिर हंसते हुए तस्वीर भी खिंचवाई।
सोशल मीडिया पर कई यूजर ने लिखा कि सौरभ हत्याकांड जैसी घटनाएं भुलाई नहीं जातीं और उससे जुड़े प्रतीकों से मजाक करना पीड़ितों के प्रति संवेदनहीनता दिखाता है।वहीं कुछ युवाओं का मानना है कि यह सिर्फ एक मजाक है और इसका मतलब किसी को ठेस पहुंचाना नहीं था।हमीरपुर की यह घटना एक बार फिर यह सोचने पर मजबूर करती है कि सोशल मीडिया और वायरल ट्रेंड के चक्कर में कहीं हम अपनी संवेदनाओं को तो नहीं खोते जा रहे।
मेरठ में सौरभ की हत्या कर उसकी लाश के टुकड़ों को प्लास्टिक के नीले ड्रम में डालकर उसके ऊपर सीमेंट का घोल डाला गया था। यह हत्या किसी और ने नहीं बल्कि सौरभ की पत्नी मुस्कान ने ही अपनी प्रेमी साहिल के साथ मिलकर की थी।मुस्कान और प्रेमी साहिल दोनों जेल में हैं,लेकिन नीले ड्रम का खौफ अभी कायम है।
|