
सीएम साहब एक नजर इधर भी,तबादला होने के बाद वर्षों से जमे पुलिसकर्मी नहीं हुए रिलीव
एसपी ऑफिस में तैनात प्रशांत कुमार मिश्रा,महिला थानाध्यक्ष ममता रावत समेत दर्जनभर से ज्यादा पुलिसकर्मियों का आईजी रेंज अयोध्या ने वर्षो पहले गैर जनपद किया था तबादला
अमेठी।वर्षो पहले आईजी रेंज अयोध्या द्वारा गैर जनपद तबादले के बाद भी जिले में दर्जनभर से अधिक पुलिस कर्मियों को अब तक रिलीव नही किया गया है।लगभग ढाई वर्ष से ज्यादा समय पहले एसपी ऑफिस में तैनात कांस्टेबल प्रशांत कुमार मिश्रा और लगभग चार वर्ष से जिले के महिला थाने पर काबिज ममता रावत का तबादला आईजी रेंज अयोध्या द्वारा गैर जनपद हुआ था,क्या कारण है कि दोनों पुलिसकर्मियों को अभी तक जिले से रिलीव नहीं किया गया है।जिले में आम चर्चा है कि पूरे जिले की वसूली का भार एसपी ऑफिस में तैनात प्रशांत कुमार मिश्रा के ही कंधों पर है। इसी लिए प्रशांत मिश्रा को जिले से रिलीव नहीं किया जा रहा है।खबर यह भी है कि वर्षों पहले गैर जनपद स्थानांतरण हो चुकी महिला थानाध्यक्ष ममता रावत भी एक स्थानीय सत्ताधारी नेता का तगड़ा चरण वंदन करती हैं,इसके अलावा प्रशांत मिश्रा को महिनवारी मोटी रकम पहुंचाती है,इसी का प्रतिफल है कि आज वर्षो बाद भी इन्हें जिले से रिलीव नहीं किया गया है।इसके अलावा जिलेभर के थानो में दर्जनों ऐसे पुलिसकर्मी हैं,जिनका वर्षो पहले आईजी रेंज अयोध्या द्वारा गैर जनपद तबादला किया जा चुका है,इसके बाद भी उन्हे जिले से रिलीव नहीं किया गया है।
अमेठी पुलिस महकमे में भ्रष्टाचार और सत्ताधारी नेताओं का चरण वंदन का असर इस कदर हावी है कि जिले के सर्किल तिलोई में तैनात क्षेत्राधिकारी डॉक्टर अजय कुमार सिंह लगभग चार वर्षों से तिलोई सर्किल में अंगद की तरह पांव जमाए बैठे हैं।लोकसभा चुनाव के दौरान चुनाव आयोग का निर्देश था कि जो भी पुलिसकर्मी तीन वर्ष से एक ही सर्किल में जमे हैं,उन्हें लोकसभा चुनाव के पहले हटाया जाए,इसके बावजूद भी डॉक्टर अजय कुमार सिंह तिलोई सर्किल में तैनात होकर पंचायत चुनाव,जायस नगर निकाय चुनाव,विधानसभा चुनाव,लोकसभा चुनाव,कई ग्राम सभाओं के उप पंचायत चुनाव संपन्न करा चुके हैं।इस दौरान इनको तिलोई में तैनात हुए लगभग चार वर्ष से अधिक हो रहा है।बावजूद शासन इन पर मेहरबान है।सूत्रों की माने तो तिलोई सीओ डॉक्टर अजय कुमार सिंह महकमे की ही एक महिला कांस्टेबल के साथ हुए जबरन दुष्कर्म के आरोपी और म्रतक आश्रित भी हैं,जो अभी तक रिक्रूट वेतन पर हैं।बावजूद महकमा नियमों को ताकपर रख इन्हें चार्ज थमाकर जनसामान्य का शोषण करवा रहा है।
एसपी ऑफिस,कार्यालय समेत जिलेभर के थानो में दर्जनों पुलिसकर्मी ऐसे हैं,जिनका वर्षो पहले आईजी रेंज अयोध्या द्वारा गैर जनपद तबादला हो चुका है,इसके बाद भी यह पुलिसकर्मी सत्ताधारी फलाने ढमाके नेताओं की चरण वंदना के सहारे जिले में ही अंगद की तरह पांव जमाए आम जनता का खून निचोड़ कर पी रहे हैं।शासन प्रशासन भी इन्हें आंख मूंदकर खुला संरंक्षण दे रहा है।
(नोट:उपरोक्त वसूली की चर्चा आम जनमानस द्वारा है जिसकी पुष्टि स्वराज सवेरा नही करता है)
|