यूपी के अधिकांश जिलों में अगले तीन दिन बारिश,चलेगी जमकर आंधी, मौसम में ने जारी किया अलर्ट
यूपी के अधिकांश जिलों में अगले तीन दिन बारिश,चलेगी जमकर आंधी, मौसम में ने जारी किया अलर्ट

17 Apr 2025 |  61



 



लखनऊ।उत्तर प्रदेश में गर्मी के बीच मौसम में बदलाव के संकेत मिलने लगे हैं।मौसम विभाग ने राज्य के कई जिलों में अगले तीन दिन आंधी और बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम में बदलाव का असर अन्नदाताओं पर पड़ सकता है। अभी भी बड़ी संख्या में अन्नदाताओं ने गेहूं की फसल की कटाई पूरी नहीं कराई है।



मौसम विभाग ने यूपी के कई जिलों में अगले तीन दिनों तक आंधी और बारिश का अलर्ट जारी किया है।यूपी के अधिकांश जिलों में बारिश आंधी का अलर्ट जारी हुआ है।सोनभद्र, चंदौली,वाराणसी,गाजीपुर में आंधी बारिश की संभावना है। मऊ,बलिया, देवरिया, गोरखपुर में आंधी के साथ बारिश हो सकती है।संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर,

,महाराजगंज,सिद्धार्थ नगर,गोंडा में आंधी-बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है।



यूपी के लगभग 20 जिलों में आंधी और बारिश का अलर्ट जारी हुआ है,जिनमें से कई जिलों में आंधी के साथ बारिश होने की संभावना जताई गई है,तो कई जिलों में तेज आंधी चलने की बात कही गई है।वहीं इस दौरान न्यूनतम और अधिकतम तापमान में भी गिरावट हो सकती है।मौसम विभाग की माने को इन जिलों के लोगों को बारिश और आंधी चलने की वजह से गर्मी से थोड़ी राहत मिल सकती है।



मौसम विभाग के मुताबिक अभी तक यूपी में पिछले 24 घंटे के दौरान रात्रि के तापमान में कोई खास बदलाव देखने को नहीं मिला है। 16 अप्रैल तक यूपी में सबसे कम न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।कानपुर, मुरादाबाद,गोरखपुर,बरेली,आगरा और मेरठ मंडलों में सामान्य से एक से तीन डिग्री सेल्सियस अधिक तापमान दर्ज किया गया है।


More news