दिल्ली से बंगाल तक,पीड़ित हिंदुओं की आखिरी आस बनते जा रहे हैं योगी आदित्यनाथ
दिल्ली से बंगाल तक,पीड़ित हिंदुओं की आखिरी आस बनते जा रहे हैं योगी आदित्यनाथ

19 Apr 2025 |  42





लखनऊ।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कार्यशैली की पूरे देश है।देश ने योगी आदित्यनाथ के बुलडोजर मॉडल को अपनाया। भारतीय जनता पार्टी के मुख्यमंत्री को तो खुलकर अपराधियों के खिलाफ बुलडोजर एक्शन लेते देखा ही गया, वहीं विपक्ष के मुख्यमंत्रियों ने भी इसका इस्तेमाल अपनी लोकप्रियता के लिए किया।कई बार ऐसा हुआ जब भाजपा शासित राज्यों में मंत्रियों ने मांग की कि उनके राज्य में भी योगी मॉडल को अपनाया जाए।योगी मॉडल की तूती का ही परिणाम है कि दंगा पीड़ितों की पुकार उनके लिए उठ रही है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के सीलमपुर दंगा प्रभावित एरिया रहा है। सीलमपुर में बुधवार को एक हिंदू युवक की हत्या कर दी गई।हत्या के बाद हिंदुओं में पलायन का डर सता रहा है,गलियों में लगे पोस्टरों में इसकी पुष्टि हो रही है,पोस्टरों में दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता से योगी आदित्यनाथ से करुण पुकार लगाई गई है।वे उन्हें यहां के लोगों से बचाएं,इसी तरह की मांग बंगाल में भी है।बंगाल भाजपा अध्यक्ष सुवेंदु अधिकारी ने योगी से गुहार लगाई है कि वे मुर्शिदाबाद दंगा पीड़ित हिंदुओं से आकर मिलें,जाहिर है कि यह सवाल उठेगा ही कि लोगों में योगी आदित्यनाथ एक उम्मीद बनकर क्यों उभर रहे हैं।दिल्ली के सीलमपुर और पश्चिम बंगाल में दंगा पीड़ितों के बीच योगी आदित्यनाथ उम्मीद बनकर उभरे हैं, आखिर वो कौन से कारण हैं,जिसके चलते पूरे देश में योगी की मांग बड़ी तेजी बढ़ रही है।

बंटोगे तो कटोगे से लेकर दंगाइयों का इलाज डंडा तक

लोकसभा चुनाव हों या विधानसभा चुनाव योगी आदित्यनाथ की मांग देश के प्रत्याशी करते रहे हैं।हिंदी भाषी राज्य ही नहीं योगी की मांग पंजाब,बंगाल,सिक्किम और दक्षिण के राज्यों में तक होती रही है।अब बड़ा सवाल ये है कि भाजपा में हिंदुत्व की अवधारणा पर काम करने वाले नेताओं की कमी नहीं है, लेकिन योगी ही हिंदुओं के बीच आशा की किरण क्यों बने हुए हैं।दरअसल हिंदू हितों पर योगी का खुलकर बिना लाग लपेट बोलना सबको खूब भा रहा है।

सीएम योगी का सीएम ममता पर पलटवार

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के पहले बांग्लादेश में तख्ता पलट हुआ,हिंदुओं पर अत्याचार बढ़ा तो योगी ने बंटोगे तो कटोगे का नारा दिया।इस नारे का हिंदू वोटरों पर जबरदस्त असर हुआ था।मुर्शिदाबाद हिंसा के बाद मंगलवार को योगी ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर जबरदस्त हमला बोला था।योगी ने कहा कि बंगाल वक्फ कानून को लेकर हुई हिंसा से जल रहा है,लेकिन ममता बनर्जी चुप हैं और दंगाइयों को शांतिदूत बता रही हैं।योगी ने कहा कि दंगाइयों का एक ही इलाज है- डंडा,लातों के भूत बातों से नहीं मानते। जाहिर है कि हिंदुओं को एक नेता ऐसा मिल गया है जो उनके दिल की बात को कह रहा है।योगी कहते हैं कि कांग्रेस,समाजवादी पार्टी और तृणमूल कांग्रेस मुर्शिदाबाद में हुई हिंसा पर चुप हैं,दंगाई धमकी दे रहे हैं और बांग्लादेश की घटनाओं का समर्थन कर रहे हैं,अगर उन्हें बांग्लादेश इतना पसंद है, तो वहीं चले जाएं। योगी यूपी का उदाहरण देते हुए कहते हैं कि 2017 से पहले यूपी में हर दूसरे-तीसरे दिन दंगे होते थे,अब दंगाइयों पर सख्ती से हालात काबू में हैं।

योगी जी मदद करो की गुहार

जाहिर योगी आदित्यनाथ के इस अंदाज के तुरंत बाद बंगाल के भाजपा अध्यक्ष सुवेंदु अधिकारी ने योगी आदित्यनाथ को तुरंत बंगाल आकर हिंदुओं को बचाने के लिए कहा। दरअसल मुर्शीदाबाद हिंसा के बाद से ममता पर लगातार हमलावर चल रहे भाजपा नेताओं को कुछ ऐसा नहीं मिल रहा था,जिससे वो टीएमसी पर दबाव बना सकें।सुवेंदु जो बात अपनी जबान से नहीं कह पाए वो उन्होंने योगी को बुलाने की बात कहकर अपने समर्थकों का दिल जीत लिया होगा।दिल्ली के सीलमपुर इलाके में तनाव का माहौल है।यहां बुधवार रात युवक कुणाल की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई,इसके बाद इलाके में आक्रोश फैल गया है।आरोप मुस्लिम समुदाय के 4-5 युवकों पर लगाया जा रहा है।घटना के बाद कई घरों के बाहर हिन्दू पलायन और यह मकान बिकाऊ है के पोस्टर लगाए गए हैं।इन पोस्टरों में योगी आदित्यनाथ और दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता से सुरक्षा की गुहार लगाई है।इन पोस्टरों में हिंदू पलायन,यह मकान बिकाऊ है',योगी जी मदद करो और रेखा गुप्ता जी मदद करो की अपील लिखी गईं हैं।दरअसल 2020 में दिल्ली में हुए दंगों के बाद यहां करीब छह हत्याएं हो चुकी हैं,लोगों का कहना है कि हत्यारोपी बेहद प्रभावशाली हैं,उनके पास पैसे की ताकत है,राजनीतिक संबंध हैं,उनका पार्षद है, विधायक है,पुलिस को सब पता है,लेकिन कोई एक्शन नहीं लिया जाता,अगर किसी को पकड़ा भी जाता है तो जल्द ही छोड़ दिया जाता है।लोगों का कहना है कि अब वे खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।

यूपी की नजीर देख रहा है पूरा देश

कानून व्यवस्था और दंगों आदि को लेकर परे देश में यूपी बहुत बदनाम रहा है।योगी आदित्यनाथ के सीएम बनने के बाद यूपी में अपराध तो कम हुए दंगे भी बंद हो गए।लोगों का मानन है कि दंगों के नाम पर जीरो टॉलरेंस के चलते ही ऐसा हो रहा है। योगी सरकार ने माफिया का उन्मूलन के लिए हर तरीके का इस्तेमाल किया है,लोगों को माफिया उन्मूलन की योगी शैली ही पसंद आ रही है।दिल्ली में जिस तरह सारे दंगाई कोर्ट से छूट गए वो यूपी में नही हुआ,यूपी में कुख्यात माफिया विकास दुबे,अतीक अहमद, मुन्ना बजरंगी,मुख्तार अंसारी आदि का सफाया जिस तरह हुआ वह लोगों को बहुत पसंद आता है। बैंक डकैती, ज्वेलर्स शो रूम डकैती,गैंगरेप के आरोपियों का यूपी में जिस तरह चुन चुनकर एनकाउंटर किया जाता है उसे यूपी के बाहर खूब पसंद किया जाता है।संभल में दंगाई भीड़ को जिस तरह कंट्रोल किया गया उसके बाद से योगी की लोकप्रियता में एक बार फिर चार चांद लग गया है।यूपी विधानसभा में संभल और उर्दू के मुद्दे पर योगी के स्टैंड से हिंदुओं में यह संदेश गया कि योगी के रहते वो सुरक्षित हैं।
पंजाब में मशहूर सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद उनके पिता ने कहा था कि अगर राज्य के मुख्यमंत्री योगी होते तो शायद मेरे बेटे की हत्या ही न होती,अगर हत्या हो भी गई होती तो उसे मारने वालों का अब तक एनकाउंटर हो चुका होता।हरियाणा और राजस्थान विधानसभा चुनाव में भाजपा के प्रत्याशी ट्रैक्टर की जगह बुलडोजरों की रैली निकालते थे। ऐसा केवल इसलिए था कि आम लोगों को संदेश दिया जा सके कि भाजपा की सरकार बनती है तो योगी सरकार की तरह राज्य में लोगों को त्वरित न्याय मिलेगा। लोगों में यह भरोसा बन गया है कि योगी सरकर में लोगों में त्वरित न्याय मिलता है।

More news