दुबई से काठमांडू जा रही फ्लाइट से आने लगी बीप-बीप की आवाज,लखनऊ में हुई इमरजेंसी लैंडिंग,157 यात्रियों की बचाई गई जान
दुबई से काठमांडू जा रही फ्लाइट से आने लगी बीप-बीप की आवाज,लखनऊ में हुई इमरजेंसी लैंडिंग,157 यात्रियों की बचाई गई जान

16 Apr 2025 |  42



ब्यूरो धीरज कुमार द्विवेदी

लखनऊ।दुबई से काठमांडू जा रही फ्लाइट की लखनऊ एयरपोर्ट पर बुधवार को इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई।हवा में अचानक से पायलट को ईंधन कम होने का अलर्ट मिला, जिसके बाद फ्लाइट में मौजूद 157 यात्रियों की सांसें अटक गईं।पायलट ने सूझबूझ दिखाते हुए लखनऊ एयर ट्रैफिक कंट्रोल से मर्जेन्सी लैंडिंग की इजाजत मांगी। इजाजत मिलने के बाद फ्लाइट (एफजेड 1133) को सुबह 9:40 बजे लखनऊ के चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर लैंड कराया गया।फ्लाइट में ईंधन भरने के बाद लगभग 10:30 बजे काठमांडू के लिए रवाना हुई।

बता दें कि बीच हवा में फ्लाइट के ईंधन का खतम होना एक इमरजेंसी सिचुएशन है।ऐसे में पायलट अपनी सूझबूझ का परिचय देते हुए कई तरह के विकल्पों का प्रयोग करते हैं,जिनमे अतिरिक्त ईंधन को खाली कर फ्लाइट को हल्का किया जाता है ताकि नजदीकी एयरपोर्ट पर सुरक्षित लैंडिंग हो सके।

More news