लखनऊ में 69 हजार शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों ने मनाई बाबा साहेब आंबेडकर की जयंती,चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया नमन
लखनऊ में 69 हजार शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों ने मनाई बाबा साहेब आंबेडकर की जयंती,चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया नमन

14 Apr 2025 |   217



ब्यूरो धीरज कुमार द्विवेदी


लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के ईको गार्डन में 69 हजार शिक्षक भर्ती में नौकरी की मांग कर रहे आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों ने बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर की जयंती मनाई।अभ्यर्थियों ने बाबा साहेब के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया।बता दें कि आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों का ईको गार्डन में धरना लगातार चल रहा है।

अभ्यर्थियों ने कहा कि 69 हजार शिक्षक भर्ती मामले की सुनवाई सुप्रीम कोर्ट में चल रही है। हमारी मांग है कि सरकार उनके पक्ष में सुनवाई कराते हुए मामले का जल्द निस्तारण कराये।

अभ्यर्थियों के आंदोलन का नेतृत्व कर रहे अमरेंद्र पटेल ने कहा कि हम सभी अभ्यर्थी बाबा साहब भीमराव आंबेडकर की प्रेरणा से लोकतांत्रिक तरीके से अपना धरना प्रदर्शन कर रहे हैं।पूरी उम्मीद है कि जल्द ही हमें न्याय मिलेगा। अमरेन्द्र ने कहा कि हमारी मांग है कि सरकार सुप्रीम कोर्ट में अधिवक्ता भेजकर हमारे पक्ष में मामले की सुनवाई करवाकर जल्द मामले का निस्तारण कराये। क्योंकि, हम आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थी हाईकोर्ट से इस प्रकरण को जीत चुके हैं।

धरने में भोलानाथ अंबेडकर,मनोज यादव,आनंद,अजय कुमार,अमित यादव,सतीश गुप्ता,वरुण आदि मौजूद रहे।

More news