सीएम योगी ने जनता दर्शन के बाद अधिकारियों को दिया सख्त निर्देश,बोले-आमजन की सेवा और सुरक्षा ही सरकार का संकल्प है 
सीएम योगी ने जनता दर्शन के बाद अधिकारियों को दिया सख्त निर्देश,बोले-आमजन की सेवा और सुरक्षा ही सरकार का संकल्प है 

24 Nov 2025 |   52



ब्यूरो धीरज कुमार द्विवेदी 

लखनऊ।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सरकारी आवास पर सोमवार को जनता दर्शन का आयोजन हुआ।जनता दर्शन में प्रदेश भर से 52 से अधिक फरियादी पहुंचे थे।सीएम हर फरियादी के पास स्वयं पहुंचे और उनकी समस्याएं सुनीं।सीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि जनता दर्शन के दौरान लोगों द्वारा बताई गई समस्याओं का जल्द समाधान करायें।आमजन की सेवा और सुरक्षा ही सरकार का संकल्प है।सरकार हर जरूरतमंद की सहायता के लिए खड़ी है। सीएम ने कहा कि सरकार के स्तर पर प्रदेशवासियों की हर उचित परेशानी का निरंतर निदान कराया जा रहा है और आगे भी कराया जाता रहेगा।

सीएम योगी ने सभी जिलाधिकारियों और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों को निर्देशित किया कि वह पीड़ितों की शिकायतें सुनकर जनपद में ही उनका निस्तारण कराएं। सीएम ने कहा कि अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि जनपदों में सभी विभागों के द्वारा पीड़ितों की शिकायतें सुनकर निर्धारित समयावधि में समाधान कराया जाए।सीएम ने अभिभावकों के साथ आए बच्चों को दुलारा, उन्हें चॉकलेट दी।

जनता दर्शन के दौरान आर्थिक सहायता,अवैध कब्जे,बिजली, शिक्षा,पुलिस आदि से जुड़ी शिकायतों से सीएम योगी को अवगत कराया गया।इस पर सीएम ने सभी जिलाधिकारियों सहित वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों को निर्देशित किया कि वह जनपद स्तर पर सभी फरियादियों की शिकायतें सुनकर उनका निराकरण कराएं। बता दें कि जनता दर्शन में गोरखपुर,शामली,झांसी, कन्नौज आदि जिलों से पीड़ित पहुंचे थे।सभी ने अपनी समस्याओं से सीएम योगी को अवगत कराया,जिस पर उन्होंने तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए।

More news